
demonstration
श्रीगंगानगर.
जवाहरहनगर थाना इलाके से बुधवार सुबह बहला-फुसलाकर ले जाई एक युवती के मामले को लेकर शुक्रवार को लोगों ने बरामदगी व आरोपित पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के सामने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस जाब्ता तैनात रहा। पीडि़त पक्ष व शहर के प्रमुख लोग सीओ सिटी से मिले और मामले को गंभीरता से लेने की मांग की। दोपहर को पता चला कि युवक व युवती जयपुर में पकड़े गए हैं। इसके बाद थाने के सामने धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री को बुधवार को अर्जुन कॉलोनी निवासी सलीम बहला-फुसलाकर भगा ले गया।बाद में पता चला कि युवक ने युवती से एक मदरसे में निकाह कर लिया है। पुलिस ने इस संबंध में मदरसे के मौलवी से भी जानकारी ली। इसको लेकर लोगों ने गुरुवार को थाने के सामने धरना-प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार को भी लोग थाने के सामने जमा हो गए और वहां धरना-प्रदर्शन किया। पीडि़त पक्ष व शहर के प्रमुख लोग भी वहां पहुंच गए। जिन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई करने व युवती को बरामद करने की मांग की।
काफी देर तक धरना-प्रदर्शन चलता रहा। इस दौरान थाने में भारी जाब्ता तैनात किया गया। वहीं, सीओ सिटी तुलसीदस पुरोहित व अन्य अधिकारी थाने में मौजूद रहे। शहर के प्रमुख लोगों ने इस मामले को लेकर सीओ सिटी से चर्चा की।इस दौरान पुलिस को पास सूचना आई कि युवक व युवती जयपुर में पकड़े गए हैं। इसके बाद वहां से धरना उठा लिया गया। इस संबंध में पार्षद डॉ. भरत मय्यर ने बताया कि इस मामले में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
Published on:
12 Jan 2018 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
