
श्रीकरणपुर. कस्बे में शोभा यात्रा की अगुवाई करते पंज प्यारे। -पत्रिका
श्रीकरणपुर. गुरु गोविंदसिंह जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को नगर कीर्तन व शोभा यात्रा निकाली गई। गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा की ओर से निकले नगर कीर्तन में पंज प्यारे व उनके पीछे पालकी में सजे श्रीगुरु ग्रंथ साहिब व सैंकड़ो श्रद्धालु साथ चल रहे थे। कस्बे के मुख्य मार्गों से निकली शोभा यात्रा के तहत सेवादारों ने झाड़ू लगाकर गुरुग्रंथ साहब के लिए मार्ग की साफ सफाई की। बाबा दीपसिंह गतका अखाड़ा रायसिंहनगर की ओर से साहसिक करतब दिखाए गए। नगर कीर्तन का अरोड़वंश गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी, गुरुद्वारा नानक दरबार व अन्य गुरुद्वारों व श्रद्धालुओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया। नगर कीर्तन में ढाडी जत्था भाई गगनदीप सिंह अमृतसर साहिब व भाई जगदीप सिंह गुरुद्वारा सिंह सभा के साथ महिला मंडली में शामिल पार्षद इंद्रजीत कौर, सर्वजीत कौर, कुलवीर कौर सैनी, अर्शदीप कौर व तृप्ता मोंगा आदि ने भी गुरु महिमा का गान किया।
कीर्तन-दीवान व भंडारा आज
गुरुद्वारा सिंह सभा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष युधिष्टिरसिंह सैनी ने बताया कि रविवार को अखंड पाठ भोग के बाद दीवान-कीर्तन सजाए जाएंगे। इस दौरान गुरु का अटूट लंगर भी बरताया जाएगा। हजूरी रागी जत्था भाई सरूप सिंह दरबार साहिब अमृतसर, ढाडी जत्था भाई अमनदीप सिंह जालंधर गुरु महिमा का गान करेंगे। लंगर सेवा के लिए स्त्री सत्संग सभा, श्रीसुखमणी साहब सेवा सोसायटी व भाई कन्हैया सेवा सोसायटी को दायित्व सौंपा गया है। समिति सचिव जगतार सिंह, कैशियर हरेंद्रसिंह छाबड़ा, मैनेजर गुरप्रीत सिंह, सुखमंदर सिंह, हरजिंद्र सिंह, प्रदीपसिंह अश्क, डॉ.दान सिंह, सुखदेव सिंह, कौशल छाबड़ा, जसप्रीत सिंह सैनी, अवतारसिंह चहल, जसपालसिंह बबला, गुरप्रीतसिंह चहल, अमृतपालसिंह समरा व रामसिंह बराड़ आदि सेवादार कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं।
Published on:
20 Jan 2024 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
