13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली पर भजनों की ऐसी सरिता कि श्रद्धालु हुए भावुक

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

less than 1 minute read
Google source verification
holi festival

होली पर भजनों की ऐसी सरिता कि श्रद्धालु हुए भावुक

- सचेतन झांकियों ने सबका मन मोहा
-बगीची व गोशाला में हजारों की मौजूदगी

श्रीगंगानगर। होली के दिन गुरुवार को यहां दो जगह भजनों की ऐसी सरिता बही कि कितने ही श्रद्धालु भावुक हो गए और राधा-कृष्ण, गोपियों की सचेतन झांकियों के साथ झूम उठे। पुरानी आबादी की बालाजी बगीची एवं सुखाडिय़ा सर्किल स्थित श्रीगोशाला के इन आयोजनों में हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही। बीच-बीच में पुष्प एवं इत्र वर्षा होती रही। आखिर में गुलाल लगाकर त्यौहार की शुभकामनाएं दी गई।

बगीची में सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी भजन मंडल के सुरेंद्र सिंगल 'पुजारी, प्रेम अग्रवाल एवं मदनगोपाल अग्रवाल ने भजन प्रस्तुत किए। सचेतन झांकियों ने सबका मन मोहा। खचाखच भरी बगीची की गुबारों, दुपट्टों एवं फूलों से आकर्षक सजावट की गई। प्रधान सुरेंद्र चौधरी ने त्यौहार की बधाई दी।

गोशाला मेें युवा अग्र समिति के फाग महोत्सव में श्री श्याम हनुमान मंडल के राजकुमार सिंगल ने एक के बाद एक ऐसे भजन प्रस्तुत किए कि बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं का मन मयूर नाच उठा। खाटू श्याम जी के दरबार के समक्ष मत्था टेकने वालों की कतार लगी रही।

छप्पन भोग एवं कढ़ी-खीचड़े का भोग लगाया गया। व्यवस्था बनाए रखने के लिए समिति के महेश गुप्ता, राजेश अग्रवाल, विजय सरागवी, संजय बड़ोपलिया, दीपक बंसल आदि जुटे रहे। इन दोनों कार्यक्रमों में विधायक राजकुमार गौड़, ज्योति काण्डा, जगदीश जांदू, वेदप्रकाश लखोटिया सहित अनेक विशिष्ट जन उपस्थित रहे।