16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जागरण में झूमे श्रद्धालु व कंजक पूजन के साथ समापन

श्री अरोड़वंश नवयुवक क्लब की ओर से मां भगवती का 26वां जागरण आयोजित

2 min read
Google source verification
जागरण में झूमे श्रद्धालु व कंजक पूजन के साथ  समापन

जागरण में झूमे श्रद्धालु व कंजक पूजन के साथ समापन

सादुलशहर. श्री अरोड़वंश नवयुवक क्लब की ओर से मां भगवती का 26वां विशाल जागरण श्री अरोड़वंश भवन के समक्ष श्रद्धा व उल्लास के साथ क्लब अध्यक्ष सागर ग्रोवर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जागरण का पूजन कपड़ा यूनियन के अध्यक्ष धीरज चावला-रजनी चावला दम्पति व ज्योति प्रज्वलित किरयाना व्यवसायी पुनीत उपवेजा-कनिका उपवेजा दम्पति ने की। वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा-अर्चना ओमप्रकाश जेतली ने सम्पन्न करवाई।
------श्री गणेश वंदना के साथ आगाज : जागरण का विधिवत आगाज श्री गणेश वंदना के साथ हुआ। तत्पश्चात हरियाणा के कैथल से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक नीटू चंचल ने मां भगवती के दरबार में एक से बढकऱ एक भक्ति रचनाएं प्रस्तुत की। भक्ति रचनाओं में वैष्णो देवी के मन्दिर में लोग मुरादें पाते हैं..., दर्शन कर लो भक्तो, ज्योत ज्वाला जी तों आई है..., चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है..., माता के मन्दिर को सोने का बनाना है... आदि शामिल हैं। श्रद्धालुगण सुबह आरती तक भक्ति सागर की लहरियों में डूबे रहे। जागरण में माता तारारानी की प्रसिद्ध कथा भी श्रवण करवाई गई। जागरण का विधिवतï समापनï रविवार तडक़े महाआरती व कंजक पूजन के साथ हुआ। तत्पश्चात हलुवे-छोले का प्रसाद वितरित किया गया। जागरण में मां भगवती के पावन धाम ज्वाला जी से श्रद्धालु विक्रम गुम्बर परिवार की ओर से लाई पावन ज्योत विराजमान थी। जागरण का मुख्य आकर्षण दुल्हन रूप में तैयार किया गया जागरण स्थल था। जागरण में बाहर के कलाकारों की ओर से भव्य दरबार भी सजाया गया था।
जागरण में श्री अरोड़वंश सभा अध्यक्ष रूपचन्द वधवा, पुलिस उप अधीक्षक अमरजीत चावला, अधिवक्ता रविन्द्र मोदी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि दुष्यंत खीचड़, प्रबुद्ध नागरिक संजय जांगिड़, विशाल सेतिया, सतीश ग्रोवर, डॉ. पूर्ण सिंह, सूरज मदान सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर-नारी उपस्थित थे। जागरण में सेवादार नानकचन्द बाघला, अशोक धमीजा, पवन बजाज, हरिसिंह मिस्त्री, श्री पीरखाना कमेटी के सदस्यों, क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों ने सेवाएं दी। जागरण में क्लब की ओर से उल्लेखनीय सहयोगकर्ताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।