
श्री गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव में उमड़े श्रद्धालु, मत्था टेककर की अरदास
श्रीगुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व सोमवार को स्थानीय जी ब्लॉक स्थित गुरूद्वारा श्री गुरुनानक दरबार में श्रृद्धा व हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा साहिब में सोमवार अलसुबह श्रृद्धालुओं के पंहुचने का सिलसिला शुरू हो गया, जोकि देर रात तक जारी रहा। इस अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पूरा दिन हजारों की तादाद में संगत गुरुद्वारा साहिब में पंहुची और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष मत्था टेकते हुए इलाके की समृद्धि व खुशहाली के लिए अरदास की।
गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान गुरबचन सिंह वासन ने बताया कि प्रकाश पर्व के मौके पर पूरे गुरुद्वारा साहिब के दरबार हाल में रंग बिरंगे फूलों, चुनरियों और रंगीन फर्रियों से भव्य सजावट की गई। साथ ही दरबार हॉल में सुशोभित श्रीगुरुग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप के आसपास की गई सजावट भी श्रृद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रही।
इस अवसर पर एक ओर जहां गुरुद्वारा साहिब के बाहर विभिन्न धार्मिक संस्थाओं की ओर से प्रशादस्वरूप जलेबी, टिक्की, नूडल्स ब्रैड पकौड़े, चाय इत्यादि विभिन्न स्टाल लगाए गए। वहीं गुरुद्वारा साहिब के नजदीक मैदान में लंगर वितरण की विशेष व्यवस्था की गई, जहां हजारों की तादाद में पंहुचे श्रद्धालुओं ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया। इनके अलावा लंगर बरताने, जोड़ा घर व बर्तन धोने की सेवा को लेकर भी सेवादारों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
सजाए कीर्तन दीवान
उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार सुबह श्री अखंड पाठ साहिब के भोग उपरांत देर रात तक कीर्तन दीवान सजाए गए। इसमें श्री दरबार साहिब अमृतसर के हुजूरी रागी जत्था भाई गुरकीरत सिंह एवं भाई सुखवंत सिंह हाथी साहिब वालों सहित विभिन्न रागी जत्थों ने उपस्थित संगत को गुरु चरणों से जोड़ा। वहीं हुजूरी रागी जत्था भाई हरविंदर सिंह हीरा व कथावाचक ज्ञानी संतोख सिंह ने भी कथा-कीर्तन से संगत को निहाल किया। उन्होंने बताया कि गुरु साहिब के प्रकाश पर्व पर रात 12 बजे गुरुद्वारा परिसर के सामने रंगीन आतिशबाजी की गई।
विजेता बच्चे गोल्ड व सिल्वर मेडल से सम्मानित
गुरुद्वारा श्री गुरुनानक दरबार में आयोजित बच्चों के शबद कीर्तन प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जूनियर व सीनियर वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विजेता बच्चों को सोमवार को मुख्य कार्यक्रम में संगत की उपस्थिति में गोल्ड व सिल्वर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संयोजक जितेन्द्र सिंह वासन ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे अंशदीप सिंह को गोल्ड तथा द्वितीय स्थान पर रही छात्रा जसमीत कौर एवं तृतीय विजेता जपनीत कौर को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सिल्वर मेडल प्रदान किए गए।
इसी तरह सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर रही मटका चौक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा हरलीन कौर को गोल्ड व द्वितीय स्थान पर रही छात्रा हरजोत कौर एवं तृतीय स्थान पर रही प्रभलीन कौर को सिल्वर मेडल प्रदान किए गए। इनके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शेष सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
प्रकाश पर्व श्रद्धा से मनाया
गुरुद्वारा भाई लालो जी दु:ख निवारन साहिब में सोमवार को जगत गुरु साहिब श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा भाव से मनाया गया। मुख्य सेवादार बलकरण सिंह सरपाल ने बताया कि सर्व प्रथम सुबह श्री निशान साहिब का चोला साहिब चढ़ाने की सेवा भाई लेखराज, गुरप्रीत सिंह व बलकरण सिंह सरपाल ने निभाई।
इसके बाद हजूरी रागी भाई हरफूल सिंह ने साहिब श्री गुरुनानक देव का इतिहास सरवन करवाकर एवं हरजस गुरबाणी के कत्था कीर्तन से संगत को निहाल कर दिया। श्री सुखमनी साहिब के पाठ एवं प्रकाश पर्व के भोग की अरदास उपरांत सेवादार संगतों की ओर से लंगर बरताया गया। इसमें स.बेयंत सिंह, स.जगजीत सिंह भुल्लर, अमरजीत सिंह गिल्ल, बुट्टा सिंह परिवार, जसवीर कौर, मलकीत कौर भुल्लर, पिंदर कौर भुल्लर, गगनदीप कौर भुल्लर सहित अन्य ने सहयोग किया।
सुनी गुरबाणी और लंगर छका
लाधूवाला. स्थानीय गांव सहित निकटवर्ती चक मनफूलसिंहवाला आदि गांवों में गुरु नानक जयंती पर गुरुद्वारों में अखंड पाठ का भोग डाला गया और लंगर बरताया गया। गुरुनानक जयंती धूमधाम से मनाई गई। रात को श्रद्धालुओं ने पटाखे छोड़कर खुशियां मनाई। इस अवसर पर संगत ने गुरु की वाणी सुनी और पंगत में बैठकर लंगर ग्रहण किया। युवाओं ने संगत की सेवा की। इस अवसर पर इलाके की सुख-समृद्धि के लिए अरदास की गई।
घरों में जलाए दीपक
मिर्जेवाला. 10 एफ के गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरुनानक देव जी के जन्म उत्सव के उपलक्ष में श्री सहज पाठ के भोग के बाद लंगर बरताया गया। पाठी मलकीत सिंह ने बताया गुरु पर्व पर सेवादारों ने सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गुरुद्वारा साहिब में भव्य रूप से सजावट की गई। शाम को घरों में दीपक जलाए व पटाखे भी चलाएं।
Published on:
28 Nov 2023 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
