चौथे दिन कल उगते सूर्य को अध्र्य देकर व्रत खोला जाएगा
श्रीकरणपुर. छठ पर्व पर गुरुवार शाम को पूर्वांचल समाज के लोगों में काफी श्रद्धा व उल्लास नजर आया। समाज की महिलाओं व पुरुषों ने व्रत रखा। शाम को श्रीगोशाला व नगरपालिका स्थित फव्वारा स्थल के चारों ओर पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य को अध्र्य दिया। उन्होंने टोकरी में गन्ना, नारियल, फल आदि व मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर रखा। भगवान सूर्य की आराधना करते हुए सुख-समृद्धि की कामना की। श्रीगोशाला में छठ त्योहार मिथिला समिति की ओर से कार्यक्रम हुआ। अध्यक्ष रमापति मिश्र ने बताया कि पर्व के तहत चार दिन तक पूजा-अर्चना की जाती है। चौथे दिन शुक्रवार को उगते सूर्य को अध्र्य देकर व्रत खोला जाएगा। श्रीगोशाला अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल के साथ समिति के श्यामसुंदर झा, मिथिलेश झा, सुशील मिश्रा, सीताराम, नवीन कुमार, विद्यानंद प्रसाद, राजेश राम व रमाशंकर यादव आदि के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। इसी प्रकार नगरपालिका में हुए कार्यक्रम में मिथिला सेवा समिति के प्रधान सोमनाथ भारद्वाज, अशर्फी दास, देवन दास, गोङ्क्षवद, गोपाल, मनोज दास, रामेश्वर, शत्रुघ्न व ङ्क्षबदू राम सहित काफी महिला-पुरुष शामिल हुए।