scriptछठ पर्व पर उमड़ी श्रद्धा, भगवान सूर्य की आराधना | Patrika News
श्री गंगानगर

छठ पर्व पर उमड़ी श्रद्धा, भगवान सूर्य की आराधना

-पूर्वांचल समाज के लोगों में श्रद्धा व उल्लास नजर आया, समाज की महिलाओं व पुरुषों ने व्रत रखा

श्री गंगानगरNov 07, 2024 / 07:16 pm

Ajay bhahdur

छठ पर्व पर उमड़ी श्रद्धा, भगवान सूर्य की आराधना

सूरतगढ़. वार्ड 42 में छठ पूजा घाट पर पानी में खड़े होकर अस्तांचल सूर्य को अघ्र्य देती महिलाएं।

सूरतगढ़. छठ पूजा का पर्व गुरुवार को पूर्वांचल समाज की ओर से बड़े धूमधाम से मनाया गया। शाम को श्रद्धालुओं ने जल में खड़े होकर अस्तांचल जाते सूर्य को अघ्र्य देकर छठ माता की पूजा अर्चना की। वहीं घाट पर किनारे बैठीं महिलाओं ने छठ मईया की उपासना पारंपरिक गीतों से की। व्रतधारी श्रद्धालु महिलाओं ने छठ माता से सुहाग की लंबी आयु तथा परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। खरना के बाद 36 घंटे का व्रत शुरू हो गया। छठ पूजा को लेकर बाजार में भी पूर्वांचल समाज के लोगों की चहल पहल देखने को मिली। लोगों ने छबड़ी, गन्ना सहित अन्य पूजन सामग्री की खूब खरीददारी की। शहर के वार्ड नंबर 42 में छठ पूजा घाट पर छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया। सैनी धर्मशाला के पीछे वार्ड नंबर 42 के पूजा घाट पर सैंकड़ों महिलाओं ने घाट के पानी में खड़े होकर अस्त होते सूर्य की पूजा अर्चना कर अघ्र्य दिया। साथ ही छठ माता का पूजन करते हुए भोग अर्पित किए गए। इसके बाद पूजा स्थल पर युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की। आयोजन में श्रीकांत राय, अशोक पासवान संतोष मंडल, सतीश ठाकुर, पप्पू राय, संतोष राय, प्रमोद राय सहित समाज के लोगों का विशेष सहयोग रहा। वहीं अग्निशमन कार्यालय के सामने पूर्वांचल समाज सेवा समिति द्वारा बनाए गए छठ घाट पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। यहां भी महिलाओं ने पानी में खड़े होकर अस्त होते सूर्य को अघ्र्य दिया और छठ माता की विधि विधान के साथ पूजा की। श्रद्धालु ढोल नगाड़ों के साथ छठ पूजा घाट पहुंचे। पूजन के बाद आतिशबाजी की गई। छठ पूजा के तहत शुक्रवार को उगते सूर्य की पूजा अर्चना के साथ व्रतधारी महिलाओं द्वारा भोजन ग्रहण किया जाएगा। इसके बाद प्रसाद बनाकर धूमधाम से छठ पूजा का समापन किया जाएगा।

चौथे दिन कल उगते सूर्य को अध्र्य देकर व्रत खोला जाएगा

श्रीकरणपुर. छठ पर्व पर गुरुवार शाम को पूर्वांचल समाज के लोगों में काफी श्रद्धा व उल्लास नजर आया। समाज की महिलाओं व पुरुषों ने व्रत रखा। शाम को श्रीगोशाला व नगरपालिका स्थित फव्वारा स्थल के चारों ओर पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य को अध्र्य दिया। उन्होंने टोकरी में गन्ना, नारियल, फल आदि व मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर रखा। भगवान सूर्य की आराधना करते हुए सुख-समृद्धि की कामना की। श्रीगोशाला में छठ त्योहार मिथिला समिति की ओर से कार्यक्रम हुआ। अध्यक्ष रमापति मिश्र ने बताया कि पर्व के तहत चार दिन तक पूजा-अर्चना की जाती है। चौथे दिन शुक्रवार को उगते सूर्य को अध्र्य देकर व्रत खोला जाएगा। श्रीगोशाला अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल के साथ समिति के श्यामसुंदर झा, मिथिलेश झा, सुशील मिश्रा, सीताराम, नवीन कुमार, विद्यानंद प्रसाद, राजेश राम व रमाशंकर यादव आदि के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। इसी प्रकार नगरपालिका में हुए कार्यक्रम में मिथिला सेवा समिति के प्रधान सोमनाथ भारद्वाज, अशर्फी दास, देवन दास, गोङ्क्षवद, गोपाल, मनोज दास, रामेश्वर, शत्रुघ्न व ङ्क्षबदू राम सहित काफी महिला-पुरुष शामिल हुए।

Hindi News / Sri Ganganagar / छठ पर्व पर उमड़ी श्रद्धा, भगवान सूर्य की आराधना

ट्रेंडिंग वीडियो