
श्रीगंगानगर. पुरानी आबादी में आदर्श नगर से रवि चौक से आगे जाने वाले नाले की सफाई की मांग को लेकर गुरुवार को नगर परिषद आयुक्त को इलाकावासियों की ओर से ज्ञापन देने के बावजूद नगर परिषद ने शुक्रवार को कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की। लगभग एक साल से नाले की सफाई नहीं होने से नाले का पानी सड़क पर आ गया है। इससे इलाके के लोगों को बेहद परेशानी हो रही है। इस पर रोष जताते हुए लोगों ने शुक्रवार को सब्जी मंडी के पास विरोध प्रदर्शन किया।
मौके पर पहुंची आयुक्त ने प्रदर्शनकारियों से समझाइश की और सफाईकर्मियों की टीम को नाले की सफाई में लगाया। पुरानी आबादी में आदर्श नगर से रवि चौक से आगे तक जाने वाले नाले की लंबे समय से सफाई नहीं हुई है। इस कारण गंदा पानी सड़कों पर आ चुका है। इसके विरोध में शुक्रवार सुबह सब्जी मंडी के दुकानदारों ने सब्जी मंडी के पास नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। लोगों ने एकबारगी धरना भी लगाया।
पुरानी आबादी का यह नाला आदर्श टॉकीज से लेकर कब्रिस्तान तक जाता है। यह जगह- जगह गंदगी और सिल्ट से ब्लॉक है। इस कारण पुरानी आबादी सब्जी मंडी, ताराचंद वाटिका, बीएसएनएल टावर, भरतनगर रोड आदि जगहों पर नाले का पानी सड़कों पर आ गया। सूचना मिलने पर नगर परिषद आयुक्त सुनीता चौधरी, सहायक अभियंता मंगत सेतिया व स्वास्थ्य अधिकारी देवेंद्रप्रताप मौके पर पहुंचे और लोगों से बात की। विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आयुक्त व सहायक अभियंता को खूब-खरी खोटी सुनाई।
शुरू करवाई है सफाई
पुरानी आबादी के लोगों ने गंदा पानी सड़क पर आने पर विरोध-प्रदर्शन किया, जिस पर उनसे समझाइश की गई है। वहां पर सड़क नीचे है। सड़क ऊंची बनाई जाएगी, उसका एस्टीमेट बनाया जा रहा है। नाले की सफाई का कार्य शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है।
सुनीता चौधरी, आयुक्त, नगर परिषद, श्रीगंगानगर।
Published on:
13 Jan 2018 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
