
श्रीगंगानगर.
शहर की पुरानी आबादी की ट्रक यूनियन पुलिया के पास कचरा प्वांइट बंद करवाने की मांग को लेकर पार्षद गुरप्रीत कौर,रौेकी बराड, एडवोकेट दलबारा सिंह बराड़ सहित काफी वार्ड के लोगों ने सुबह 11 बजे धरना लगाया था। इसको लेकर लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर नगर परिषद सभापति अजय कुमार चाडक़,आयुक्त सुनीता चौधरी,स्वास्थ्य अधिकारी गौतम लाल आदि पहुंच गए और पार्षद बराड़ से बातचीत कर धरना उठाने का आग्रह किया।
एक बार तो कॉलोनी के लोग अड़ गए और कि यहां पर कचरा का उठाव नहीं होता है और इस कारण गंदगी दूर-दूर तक बिखरी रहती है। साथ ही आवारा पशुओं का इस गंदगी पर जमघट लगा रहता है। इस कारण पूरी कॉलोनी के लोग गंदगी और आवारा पशुओं की परेशानी है। इसलिए कचरा का उठाव ही नहीं, इस कचरा प्वाइंट को यहां से समाप्त किया जाए। इसको लेकर धरना दे रहे लोगों ने कहा कि यदि उनकी मांग को अनसुनी की गई तो फिर आंदोलन तेज किया जाएगा।
परिषद को इस प्वाइंट पर कचरा नहीं डालने दिया जाएगा। धरना पर अमरीक सैनी, अमन ढीलो, सैंपी अरोड़ा,अमनचंदी सहित वार्ड नंबर 16 के काफी लोग धरना में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले पत्रिका ने ही आवरा पशुओं और कचरा का मुद्दा उठाया था। दूर-दूर तक बदबू-कचरा का समय पर उठाव नहीं होने के कारण दूर-दूर तक बदबू आती रहती है। इस कारण इस वार्ड के लोग इस कचरा प्वाइंट से परेशान है।
शहर के वार्ड नंबर 16 के लोगों ने पार्षद के नेतृत्व में पुरानी आबादी की ट्रक यूनियन पुलिया के पास कचरा प्वाइंट को समाप्त करने की मांग को लेकर दोपहर को धरना लगाया था। सूचना मिलने पर मौका पर पहुंच कर वार्ड के लोगों से समझाइश कर धरना उठावा दिया था। इनको दो माह में कचरा प्वाइंट समाप्त करने का आश्वासन दिया है। अजय कुमार चांडक, सभापति,नगर परिषद,श्रीगंगानगर।
Updated on:
10 Jan 2018 07:56 am
Published on:
10 Jan 2018 07:09 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
