27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

नशा मुक्त समाज के लिए नाटक का मंचन, शपथ दिलवाई

नई धानमंडी स्थित दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में हुआ कार्यक्रम

Google source verification

नई धानमंडी स्थित दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में हुआ कार्यक्रम
नशा मुक्त समाज के लिए नाटक का मंचन, शपथ दिलवाई

श्रीगंगानगर. दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन, कच्चा आढ़तिया संघ, मजदूर संघ एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को ट्रेडर्स भवन के सभागार में नशा मुक्त समाज निर्माण विषय पर नाटक का मंचन किया गया। इस मौके पर विक्रम ज्याणी एंड ग्रुप ने नाटक मंचन कर नशे से स्वयं बचने और अपने आस-पड़ोस के लोगों को बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में शामिल हुए व्यापारी, किसान, मजदूर व अन्य लोगों को नशा नहीं करने की हाथ खड़े कर शपथ दिलवाई गई। अध्यक्षता ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मवीर डूडेजा ने की। उल्लेखनीय है कि श्रीगंगानगर में अन्तर्राष्ट्रीय सीमांत क्षेत्र के आसपास के गांवों को बोर्डर पर सतर्क रहने एवं नशे के खिलाफ जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से ऑपरेशन नाटक एवं रंगमंच की प्रस्तुति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने नशा नहीं करने का संदेश देती हुई 11 सौ जर्सियां वितरित की गई।

नशा का कारोबार वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर सौरभ स्वामी एवं पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि नशा से हम सबको बचना है और दूसरे लोगों को भी बचाना है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशे के कारोबार से करोड़पति बना है, उसकी जन्म कुंडली खंगाली जाएगी और विधिक तरीके से कार्यवाही करते हुए नियमानुसार उसकी प्रॉपर्टी ज़ब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। पूर्व एसोसिएशन अध्यक्ष डूडेजा ने अतिथियों का आभार वक्त किया।

नशा से खुद और युवा पीढ़ी को बचाना है

जिला कलेक्टर स्वामी, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सतनाम सिंह, पुलिस उप अधीक्षक राहुल यादव, बीएसएफ डीआइजी, सीआइडी के आधिकारी, जिला खाद्य व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष विपिन अग्रवाल, एसोसिएशन के संरक्षक मूल चन्द गेरा, उदयपाल झाझडिया, पूर्व सचिव विनय जिन्दल, श्याम लाल आहूजा, विजय मुंडावाला, भूपेन्द्रपाल आहुजा, राय सिंह कुलडिय़ां, संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, पुरानी धान मण्डी के गुड़-चीनी व्यापार मंडल अध्यक्ष कालीचरण अग्रवाल, नरेश वधवा, मजदूर संघ के किशोरी लाल सिवान, मक्खन महावार, नंदकिशोर खन्ना, किसान गुरलाभ सिंह बराड़, संदीप सिंह आदि ने कहा कि नशा से खुद बचना है और समाज की युवा पीढ़ी को भी बचाना है।

अर्थियां उठाने से अच्छा है जिम्मेदारियां उठा लो

एनएपीडीडीआर (नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिड्यूकेशन) के तहत नशे के खिलाफ आधारित पंजाबी नाटक अर्थियां उठाने से अच्छा है जिम्मेदारियां उठा लो का मंचन किया गया। नाटक में विक्रम ज्याणी, सहीराम, लक्ष्या ज्याणी ने मार्मिक अभिनय के माध्यम से नशे के बारे में विस्तार से बताते हुए उपस्थित लोगों से नशामुक्ति में सहयोग की अपील की।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़