घडसाना (श्रीगंगानगर). भारत- पाकिस्तान बॉर्डर पर शुक्रवार रात को भारतीय सीमा में घुसे ड्रोन को सतर्क बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर खदेड़ दिया। बॉर्डर पोस्ट अशोका व जगदेवा के समीप खेत में सर्च ऑपरेशन में दो पैकेट हेरोइन मिली है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दस करोड़ रुपए बताई जा रही है।
बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि खाजूवाला की अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर जगदेव बीओपी के समीप शुक्रवार रात करीब एक बजे ड्रोन आने की आवाज पर बीएसएफ जवानों की ओर से फायरिंग की गई। इसके बाद ड्रोन वहां से गायब हो गया।
इसके बाद बीएसएफ अधिकारियों व जवानों इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान बीएसएफ को दो पैकेट में हेरोइन मिली है, जिसकी कीमत करीब दस करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके बाद इलाके में नाकेबंद करवाकर डिलीवरी लेने आए तस्करों की तलाश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि बॉर्डर पर आएदिन ड्रोन पाकिस्तान की ओर से हेरोइन लेकर आ रहे हैं। बीएसएफ की ओर से फायरिंग कर दो-तीन ड्रोन गिराए भी गए लेकिन ड्रोन की गतिविधियां रुक नहीं पा रही है।