28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीवर प्रभावित इलाके में धूल के गुबार, आमजन परेशान

सीवर प्रभावित एरिया में सड़कों पर उड़ रही धूल लोगों के लिए परेशानी बन गई है।

2 min read
Google source verification
dust

dust storm

- यूआईटी और सीवर ठेका कंपनी की मनमानी से आमजन परेशान


श्रीगंगानगर.

सीवर प्रभावित एरिया में सड़कों पर उड़ रही धूल लोगों के लिए परेशानी बन गई है। सरस्वती नगर, राज्य कर्मचारी कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, गणपतिनगर, पूजा कॉलोनी, बाबादीप सिंह कॉलोनी सहित कई कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाने के नाम पर ठेका कंपनी की मनमर्जी इतनी हावी हो गई है कि यहां धूल के गुबार अब इलाकेवासियों को बीमारियां देने लगे हैं। रही कही कसर सड़कों के अमानक निर्माण ने पूरी कर दी है। सड़कों पर गड्ढे और उड़ रही धूल प्रत्येक वर्ग के लिए परेशानी का सबब बन गई है। इस प्रदूषण से दमा और अस्थमा के मरीज अधिक परेशानी में है।

अंबेडकर जयंती पर बोलीं एमएलए, दलित हूं...इसलिए मेरे विधायक कोष पर हो रही राजनीति

प्रदूषण मापने का यंत्र नहीं
प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रक अधिनियम के अनुसार 24 घंटे में धूल के अधिकतम 100 कण पीपीएम (पार्ट्स पर मिलियन ) से अधिक नहीं होना चाहिए। धूल के कण का भार 10 माईक्रेन से अधिक नहीं होना चाहिए लेकिन शहर में जिस प्रकार से धूल उड़ रही है वह इस मानक से काफी अधिक है। जिला स्तर पर प्रदूषण नापने के लिए कोई सुविधा उपलब्ध न होने से प्रदूषण की मात्रा की जानकारी नहीं लग पाती।

सीवरेज कार्य के दौरान गुणवत्ताहीन निर्माण, एक माह में ही बिखर गई सड़क

आंखों के रोगी अधिक

चिकित्सक डा.सीमा राजवंशी का कहना है कि चिकित्सालय में प्रतिदिन जितने मरीज आते है अधिकांश रोगियों की आंखों में एलर्जी से संंबंधित होते है। इस रोग का एक कारण शहर से उड़ रही धूल है। धूल के कारण आंखों के अलावा और भी कई प्रकार की बीमारियां हो रही है। लोगों को धूल से बचाव के उपाय अपनाने चाहिए।

मूंगफली की सरकारी खरीद में किसान से मांगी थी रिश्वत, एसीबी ने किया मामला दर्ज

पेयजल के लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश...

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग