श्रीगंगानगर। जिला मुख्यालय से करीब 13 किमी दूर सादुलशहर-श्रीगंगानगर मार्ग पर स्थित लालगढ़ जाटान पुलिस थाना क्षेत्र गांव हाकमाबाद में दंपती के बीच हुए आपसी झगड़े ने एक लव स्टोरी का दुखद अंत हो गया। तैश में आए इस गांव के युवक ने पति के रूठने पर घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस संबंध में मृतक के भाई रवि यादव की सूचना पर लालगढ़ पुलिस ने मर्ग दर्ज की है।
इससे पहले सूचना मिलने पर प्रशिक्षु आरपीएस सोनू चौधरी, पुलिस थाना अधिकारी परमेश्वर सुथार आदि दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने डॉग स्कवायड, मोबाइल एफएसएल व एमओबी की टीम के माध्यम से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक के शव को सादुलशहर के राजकीय उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। थानाधिकारी ने बताया कि गांव हाकमाबाद निवासी गोपीराम यादव के पुत्र बंटी यादव (24) का एक वर्ष पूर्व गांव मोरजण्डखारी निवासी संजू वाल्मीकि (21) के साथ प्रेम विवाह हुआ था। रात मृतक बंटी की पत्नी संजू ने अपने पति को बचपन के एक मित्र के साथ रहने के लिए मना किया। इस बात को लेकर बंटी ने नाराजगी जताई तो दोनों में झगड़ा हो गया। तत्पश्चात संजू घर से रूठकर चली गई व बंटी उसके पीछे जाकर उसे मनाकर वापिस घर ले आया। इसी बात को लेकर घर पर दोनों में फिर बहस हो गई, जिस पर संजू कमरे के बाहर सो गई व बंटी कमरे के अंदर सो गया। जब सुबह संजू ने कमरे में जाकर देखा तो वह फंदे से झूल रहा था। संजू ने बंटी को तुरंत फंदे से उतारा व मुंह पर पानी के छींटे दिए, लेकिन वह मर चुका था। तत्पश्चात घबराकर वह पैदल ही घर से निकल गई। पुलिस को सरपंच ओमप्रकाश यादव व परिजनों ने घटना की सूचना दी।
पुलिस जांच कर रही थी तो मृतक की पत्नी संजू पुलिस थाना में पेश हुई व पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। थानाधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम से मालूम हुआ कि बंटी की मौत फंदा लेने से हुई है। मृतक की पत्नी से प्रशिक्षु आरपीएस सोनू चौधरी व पुलिस टीम की ओर से गहनता से पूछताछ की। इधर, मृतक बंटी के परिजनों का कहना है कि यह खुदकुशी नहीं बल्कि हत्या है। इस पर पुलिस ने गहनता से जांच करने का आश्वासन दिया है। इधर, पुलिस उप अधीक्षक ग्रामीण भंवरलाल मेघवाल भी पुलिस थाना पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई।