
चुनाव की तैयारी शुरू- पंजाब सीमा पर 9 नाके लगाए, लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
श्रीगंगानगर. पुलिस आगामी विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष, शांतिपूर्वक व भयमुक्त मतदान कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। पंजाब सीमा पर 9 नाके लगाए गए हैं। इन पर जल्द ही 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलाव चुनाव में करीब तेरह सौ अद्र्धसैनिक बलों की कंपनियां भी मांगी जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस की ओर से तैयारियां शुरू की गई है। इसके तहत पंजाब सीमा पर विशेष निगरानी की जा रही है। इसके लिए पंजाब सीमा पर नौ नाके लगाए गए हैं। यहां पुलिस जाब्ते के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
मोबाइल पार्टी
- जिले में भय मुक्त व शांतिपूर्वक चुनाव कराए जाने के लिए मोबाइल पार्टियां बना दी गई है। जो अपने-अपने इलाके में एरिया व बूथ देख रहे हैं। इलाके में मोबाइल पार्टियों की ओर से गश्त की जा रही है। मोबाइल पार्टियों में लगाए गए पुलिस अधिकारी वहां आने वाले सभी समसयाओं आदि को लेकर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।
मतदान केन्द्र हो रहे चिह्नित
- पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए जिले में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिह्नित किया जा रहा है। इसके बाद इनमें पुलिस जाब्ता तैनात करने के लिए सूची तैयार की जाएगी। इसको लेकर सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।
ये है नौ चेक पोस्ट
- पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सामान्य दिनों साधुवाली व पतली चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की जाती है लेकिन अब चुनाव को देखते हुए साधुवाली, पतली, भागसर, दलियावाली, खखां, शिवपुर हैड, पांच सौ एलएनपी, पंजावा पुल व हाकमाबाद चेक पोस्ट पर नाके लगा दिए गए हैं। जहां नाकेबंदी की जा रही है। इसमें पंजाब पुलिस को भी शामिल किया जा रहा है।
9 चेक पोस्ट लगेंगे 16 सीसीटीवी कैमरे
- पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चेक पोस्ट पर नाके लगा दिए गए हैं। इन नाकों पर गुरुवार को पंजाब पुलिस के साथ मिलकर नाकेबंदी भी की गई थी। इन नाकों पर लगाने के लिए 16 सीसीटीवी कैमरे मांगे गए हैं। मिलते ही नाकों पर लगा दिए जाएंगे और निगरानी की जाएगी।
करीब 1300 अद्र्धसैनिक बलों के जवान आएंगे
- पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले चुनाव में करीब तेरह कंपनियां अद्र्धसैनिक बलों की आई थी। इस बार भी करीब इतनी ही कंपनियां मांग जाएगी।
इनका कहना है
- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। पंजाब सीमा पर 9 नाके लगाए गए हैं। इन नाकों पर निगरानी के लिए 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों से चौबीस घंटे निगरानी की जाएगी। इसके अलावा चुनाव में शांति एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए करीब तेरह सौ अद्र्धसैनिक बलों के जवान भी लगाए जाएंगे। स्थानीय पुलिस व होमगार्ड जवान अलग से होंगे। नाकों पर नाकेबंदी शुरू कर दी गई है।
- सतनाम सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर
Published on:
30 Sept 2023 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
