scriptकोयला संकट खत्म, थर्मल की चार इकाइयों से बिजली उत्पादन शुरू | electricity production started in four units in thermal | Patrika News

कोयला संकट खत्म, थर्मल की चार इकाइयों से बिजली उत्पादन शुरू

locationश्री गंगानगरPublished: Nov 07, 2017 09:32:54 pm

Submitted by:

vikas meel

करीब डेढ़ माह से बन्द सूरतगढ तापीय परियोजना की 250-250 मेगावाट की चार इकाइयों को मंगलवार दिन में लाइट अप कर बिजली उत्पादन हेतु तैयार किया गया है।

NTPC 11 thousand MW electricity can be made daily from Parali,piyush goyal minister contact details,ministry of power recruitment 2017,power minister of india 2017,secretary ministry of power and energy,NTPC,ntpc power stations,ntpc power generation capacity,ntpc power generation process,ntpc power plants in india map,ntpc power plants in mp,list of thermal power plants in india,hydro power plants in india,largest hydroelectric power plant in india,list of power plants in india state wise pdf,mpeb,MPEB news,mppkvvcl jabalpur,madhya pradesh madhya kshetra vidyut vitaran company limited bhopal, madhya pradesh,madhya pradesh poorv kshetra vidyut vitaran company limited,mp online electricity bill payment,mp power management company,MP Power Management Company,mp power generating company,MP Power Generating Company,mp power transmission,MP POWER TRANSMISSION COMPANY LTD,

NTPC 11 thousand MW electricity can be made daily from Parali

सूरतगढ थर्मल।

करीब डेढ़ माह से बन्द सूरतगढ तापीय परियोजना की 250-250 मेगावाट की चार इकाइयों को मंगलवार दिन में लाइट अप कर बिजली उत्पादन हेतु तैयार किया गया है। इन इकाइयों से मंगलवार मध्य रात्रि तक बिजली उत्पादन शुरू हो जायेगा।

Video : जिला चिकित्सालय के गलियारे दूसरे दिन भी सूने
परियोजना के नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को भार सम्प्रेषण केंद्र जयपुर से आदेश मिलने के बाद परियोजना की 250 – 250 मेगावाट की दूसरी इकाई को शाम 6 बजकर 35 मिनट पर, तीसरी इकाई को शाम 4 बजकर 38 मिनट पर, चौथी इकाई को दोपहर 2 बजकर 7 मिनट पर एवम छठी इकाई को शाम 4 बजकर 28 मिनट पर लाइट अप किया गया है। ।

Video : कार के लिए दोस्त ने ही दिया दगा, चाकुओं से गोदकर नहर किनारे पटका

इन इकाइयों को सभी पैरामीटर जांचने एवम टरबाइन के तीन हजार आरपीएम पर आने के बाद मंगलवार मध्य रात्रि तक सिंक्रोनाइज कर बिजली उत्पादन शुरू किया जाएगा। गौर तलब है की सूरतगढ तापीय परियोजना में चल रहे कोयला संकट के कारण विगत डेढ़ माह से ये चारो इकाइयां बन्द पड़ी थी।

Video : कोहरे के आगोश में जिला, बस-रेल यातायात चरमराया

परियोजना में कोयले के स्टॉक ने सुधार के बाद परियोजना प्रशासन द्वारा इकाइयों को चलाने की अनुमति मांगे जाने पर भार सम्प्रेषण केंद्र जयपुर ने प्रदेश में विद्युत मांग कम होने विगत 23 अक्टूबर भार सम्प्रेषण केंद्र जयपुर ने इकाइयों को चलाने से मना कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश की छबड़ा परियोजना में कोयले की कमी के कारण 250-250 मेगावाट की दो इकाइयां बन्द होने एवम कालीसिंध तापीय परियोजना की एक इकाई बन्द होने के कारण सूरतगढ थर्मल की इकाइयों को चलाया गया है। । मंगलवार शाम तक परियोजना की 250 – 250 मेगावाट की प्रथम एवम पांचवी इकाई अपनी पूरी क्षमता से बिजली उत्पादन कर रही थी। ।
Gallery : श्रीगंगानगर में छाया कोहरा, सर्दी ने दी दस्तक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो