19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धाकड़ दादी मां 80 की उम्र में चलाती हैं जीप, खेतीबाड़ी के साथ संभाल रही परिवार

Mother’s Day 2024: अमूमन लोग विपरीत परिस्थितियों में हार मान लेते हैं, नियति का फल मानकर मन मसोस लेते हैं, यां हालात के आगे विवश होकर मानसिक संतुलन खो देते हैं।

2 min read
Google source verification

महावीर पुरोहित
अमूमन लोग विपरीत परिस्थितियों में हार मान लेते हैं, नियति का फल मानकर मन मसोस लेते हैं, यां हालात के आगे विवश होकर मानसिक संतुलन खो देते हैं। लेकिन कस्बे के निकटवर्ती चक 19 एच निवासी 80 वर्षीय मनजीत कौर ने जैसे-जैसे हालात विपरीत होते गए वैसे-वैसे खुद का ढाला और आज एक अलग मुकाम हासिल किया। उनका यह संघर्ष जारी है। वैसे आज के दिन सभी लोग मां की बात करते हैं लेकिन मदर्स डे पर हम आपको मिला रहे फौलादी इरादों वाली धाकड़ दादी मां मनजीत कौर से।

मनजीत कौर के पति सुखदेव सिंह खोसा बहुत समय पहले इस दुनिया को अलविदा कह गए। यहीं से उसके जीवन का संघर्ष शुरू हुआ। अपने बेटे गुरविंद्र सिंह को पाला-संभाला। सब ठीक हुआ ही था कि तीन साल पहले उसका बेटा गुरविंद्र सिंह और पुत्रवधु रमनदीप कौर चल बसे। वे अपने पीछे नौ वर्षीय पुत्र एकाग्रमन सिंह को छोड़ गए। इसके बाद शुरू हुआ मनजीत के धाकड़ दादी बनने का सफर। मनजीत कौर अपने पोते में बेटे की छवि देखती है। अस्सी की उम्र में मनजीत कौर रोजमर्रा के काम के लिए ना केवल जीप चलाकर बाजार आती है बल्कि चार मुरबा जमीन पर खेती भी खुद ही संभाल रही है। परिवार सहित सारा हिसाब-किताब वे ही देखती हैं। अपने 12 वर्षीय पोते के भविष्य के लिए उसने अपनी दिनचर्या ही बदल ली है। उसकी देखभाल और पढ़ाई की जिमेदारी के चलते आराम की जगह काम को तरजीह दे रखी है। पोता कस्बे के एक निजी स्कूल में पढ़ता है। वे उसे अपने मां-बाप की कभी कमी नहीं खलने नहीं देती।

यह भी पढ़ें : पूरा घर ढहा, चोरी हुई, मां ने नहीं हारी हिम्मत, 7 लाख बच्चों में टॉप करके शहीद पिता की राह पर चला बेटा, आज कर रहा देशसेवा

हर कोई करता है तारीफ

ग्रामीणों का कहना है कि दादी मनजीत कौर की अब रोज की यही दिनचर्या है। घर में बैठकर आराम करने की उम्र में इस बुजुर्ग महिला को जब लोग बाजार में इलेक्ट्रिक जीप ड्राइव करते देखते हैं तो हैरान जरूर होते हैं। हकीकत का पता चलता है तो इनके हौसले देखकर हर कोई तारीफ करता है।

दादी मां बोली—अब यही मेरा बेटा

मनजीत कौर ने बताया कि वे अब अपने पोते के लिए बाकी का जीवन बिता रही है। अब मेरा पोता ही मेरा बेटा है। उसे मां और पिता की कभी कमी नहीं खले इसलिए मैं वह सब कुछ करती हूं जो इसके माता-पिता इसके लिए करते। पोता पढ़-लिखकर अपने पांव पर खड़ा हो जाए, इसलिए मैं हर वो काम करती हूं, जो शायद मेरे लिए नहीं बने। पोते में बेटे का अक्स दिखता है, इसलिए कुछ भी करते हुए दर्द या थकावट महसूस नहीं होती।