27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंजीनियर बेटी ने अपने ही शादी कार्ड में दिया बेटी बचाओ का संदेश

रायसिंहनगर . गांव की एक इंजीनियर बेटी ने अपनी ही शादी पर अनूठी पहल की है। श्यामगढ़ की इस इंजीनियर ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अपने ही शादी कार्ड में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अनूठा संदेश एक कविता के माध्यम से दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
इंजीनियर बेटी ने अपने ही शादी कार्ड में दिया बेटी बचाओ का संदेश

इंजीनियर बेटी ने अपने ही शादी कार्ड में दिया बेटी बचाओ का संदेश

रायसिंहनगर . गांव की एक इंजीनियर बेटी ने अपनी ही शादी पर अनूठी पहल की है। श्यामगढ़ की इस इंजीनियर ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अपने ही शादी कार्ड में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अनूठा संदेश एक कविता के माध्यम से दिया है। श्यामगढ़ में ही आरएमपी चिकित्सक राजाराम धायल की बेटी सुमन का विवाह 16 जनवरी को होगी। उसका विवाह सांवतसर निवासी अनिल सींवर के साथ होगा।

सुमन ने अपने शादी कार्ड में बेटियों की पीड़ा को व्यक्त करती हुई कविता का प्रकाशन करवाया है। कार्ड पर प्रकाशित कविता में इस बेटी ने बताया है कि एक बेटी दो-दो कुलों की लाज होती है। बेटियां कहीं भी बेटों से कम नहीं होती। बेटियों की पीड़ा को व्यक्त करने के साथ ही कनिष्ठ अभियंता बेटी सुमन ने अपने शादी कार्ड में भाई बहन के रिश्ते को भी सुंदर तरीके से कविता में पिरोया है वहीं जल की बचत का संदेश भी छपवाया है। शादी कार्ड में जल बचाओ कल बचाओ को संदेश देते हुए पानी की बूंदों से फसलों के संबंध को रेखांकित करते हुए लोगो बनवाया है। सुमन की शादी के कार्ड में दिए गए इस मार्मिक संदेश की इलाके में चर्चा हो रही है।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग