
इंजीनियर बेटी ने अपने ही शादी कार्ड में दिया बेटी बचाओ का संदेश
रायसिंहनगर . गांव की एक इंजीनियर बेटी ने अपनी ही शादी पर अनूठी पहल की है। श्यामगढ़ की इस इंजीनियर ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अपने ही शादी कार्ड में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अनूठा संदेश एक कविता के माध्यम से दिया है। श्यामगढ़ में ही आरएमपी चिकित्सक राजाराम धायल की बेटी सुमन का विवाह 16 जनवरी को होगी। उसका विवाह सांवतसर निवासी अनिल सींवर के साथ होगा।
सुमन ने अपने शादी कार्ड में बेटियों की पीड़ा को व्यक्त करती हुई कविता का प्रकाशन करवाया है। कार्ड पर प्रकाशित कविता में इस बेटी ने बताया है कि एक बेटी दो-दो कुलों की लाज होती है। बेटियां कहीं भी बेटों से कम नहीं होती। बेटियों की पीड़ा को व्यक्त करने के साथ ही कनिष्ठ अभियंता बेटी सुमन ने अपने शादी कार्ड में भाई बहन के रिश्ते को भी सुंदर तरीके से कविता में पिरोया है वहीं जल की बचत का संदेश भी छपवाया है। शादी कार्ड में जल बचाओ कल बचाओ को संदेश देते हुए पानी की बूंदों से फसलों के संबंध को रेखांकित करते हुए लोगो बनवाया है। सुमन की शादी के कार्ड में दिए गए इस मार्मिक संदेश की इलाके में चर्चा हो रही है।
Published on:
15 Jan 2020 12:48 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
