28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना तैयारी के पहुंची आबकारी टीम, हमला हुआ तो जान बचाकर भागे

-गांव गंगागढ़ के देबुघाट पर सोमवार को कार्रवाई करने पहुंची आबकारी टीम पर फायरिंग हो गई।

2 min read
Google source verification
police investigation

बिना तैयारी के पहुंची आबकारी टीम, हमला हुआ तो जान बचाकर भागे

हनुमानगढ़.

गांव गंगागढ़ के देबुघाट पर सोमवार को कार्रवाई करने पहुंची आबकारी टीम पर फायरिंग हो गई। इस दौरान बिना हथियार और तैयारी के पहुंची टीम के सदस्यों को जान बचाकर भागना पड़ा। हालांकि इससे पहले टीम 400 लीटर हथकढ़, छह हजार लीटर लाहन, 12 भट्टी व पांच शराब बनाने वाली भट्टी आदि आबकारी थाना प्रभारी मांगीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में आनंद गोदारा की टीम जब्त कर चुकी थी। इस तरह की बड़ी कार्रवाई के दौरान समय अधिक लगने पर विरोधियों ने हवाई फायरिंग व पत्थरबाजी की तो आबकारी पुलिस जान बचाकर भागी। इसमें तीन जवानों को हल्की चोटें आई और गाड़ी के शीशे तक टूट गए।


जानकारी के अनुसार जाब्ते में आबकारी पुलिस के 30-35 सदस्य थे जबकि कार्रवाई का विरोध करने वाले करीब पंद्रह जने थे लेकिन हथियार नहीं होने के कारण आबकारी जवानों ने भागना ही मुनासिब समझा। हैरान करने वाली बात है कि कार्रवाई करने से पहले आबकारी पुलिस ने तैयारी तक नहीं की। हालांकि इस संबंध में आबकारी थाना प्रभारी मांगीलाल बिश्नोई का कहना है कि कार्रवाई के दौरान डराने थमकाने के लिए अज्ञात लोगों ने पहले घास फूंस में आग लगाई, इसके पश्चात हवाई फायरिंग की, इसकी आवाज सुनने के बाद भी टीम के सदस्य कार्रवाई करने के बाद ही मौका स्थल से निकले।


गौरतलब है कि इस देबु घाट पर हर साल आबकारी टीम कार्रवाई कर हजारों लीटर शराब व लाहन नष्ट करती है। इसके बावजूद इस इलाके में अवैध शराब का धंधा चरम है। इन पर ठोस कार्रवाई करने के लिए पुलिस व आबकारी पुलिस ने कोई ठोस रणनीति तैयार कर कार्रवाई नहीं की। जिसकी वजह से गांव के देबुघाट में टायर टयूब में हथकढ़, पानी के अंदर ड्रम को ढ़ककर कर अवैध शराब का धंधा सरेआम चलाया जाता है।


दो के खिलाफ मुकदमा, तफ्तीश जारी
सीआई मांगीलाल बिश्नोई ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान दो लोगों के खिलाफ 16/54 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा कईयों की तफ्तीश जारी है। उन्होंने बताया कि आबकारी कमीश्नर प्रवीण गुप्ता के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी सहदेव रत्नू के आदेशानुसार जीरो टोलरेंस के तहत अवैध शराब की धरपकड़ की कार्रवाई में हनुमानगढ़, संगरिया व नोहर थाना के आबकारी निरोधक दल शामिल था और यह अभियान 5 जून तक जारी रहेगा।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग