video: फर्जी कनिष्ठ अभियंता तथा लाइनमैन बने 2 युवक गिरफ्तार
अनूपगढ विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ने दो युवकों को विद्युत विभाग का कनिष्ठ अभियंता तथा लाइनमैन बनकर लोगों से मीटर रीडिग़ कम लिखने के नाम पर रुपए एेंठते पाए जाने पर पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।