scriptFakirwali village declared complete Sukanya prosperity | फकीरवाली गांव संपूर्ण सुकन्या समद्धि घोषित | Patrika News

फकीरवाली गांव संपूर्ण सुकन्या समद्धि घोषित

locationश्री गंगानगरPublished: Dec 03, 2017 07:50:49 am

Submitted by:

pawan uppal

डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नोलोजी अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं।

Daak Mela
श्रीगंगानगर.

राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र जोधपुर निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग प्रधानमंत्री मोदी जी की डिजिटल इण्डिया और वित्तीय समावेशन संकल्पना को समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। देश के हर कोने में हर दरवाजे पर डाक विभाग की पहुंच है और वह लोगों के सुख.दु:ख में बराबर रूप से जुड़ा हुआ है। डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नोलोजी अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं। यादव शनिवार को श्रीगंगानगर में अरोड़वंश कन्या महाविद्यालय में स्थित मुकेश ऑडिटोरियल में आयोजित वृहद डाक मेले में संबोधित कर रहे थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.