24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘दूध’ ने बिगाड़ी आमजन की सेहत!

श्रीकरणपुर में गांव बंद आंदोलन से आमजन हुआ परेशान, मंहगें दामों पर बिक रहे फल व सब्जियां, मर्जी के रेट पर बिक रहा दूध

2 min read
Google source verification
farmer demonstration people problem

farmer demonstration people problem

श्रीकरणपुर. गांव बंद आंदोलन के चलते कस्बे में फल, सब्जी व दूध की आपूर्ति चौथे दिन भी ठप रही। इससे इन चीजों के मनमाने रेट लगने शुरू हो गए हैं। सब्जी के मामले में लोग दालों व अन्य घरेलू सब्जियों से काम चला रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी दूध की आपूर्ति को लेकर हो रही है। इसका मुख्य कारण दूधियों की ओर से घर-घर दूध की सप्लाई बंद होना है।

बुजुर्ग व महिलाएं कहां जाए

हालांकि आंदोलनकारियों की ओर से कस्बे के बाहर विभिन्न नाकों पर दूध बेचा जा रहा है। लेकिन वहां जाकर पहले से महंगी दरों दूध लाना आमजन को काफी अखर रहा है। खासतौर से बुजुर्गों व महिलाओं को कस्बे से दो-तीन किमी. बाहर जाकर नाके से दूध लाना बेहद परेशान कर रहा है। कई नाकों पर दूध खत्म होने की स्थिति में उनके खाली हाथ लौटने को भी मजबूरी है। कई लोग पशुपालकों के घर से सुबह पांच बजे ही दूध लाने जा रहे हैं।

मर्जी के रेट पर बिक रहा दूध

लोगों ने बताया कि नाकों पर भी दूध के रेट में एकरूपता नहीं है। बताया जा रहा है कि वहां गाय का दूध ४० रुपए व भैंस का दूध ५० रुपए प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है। इसके अलावा मोहल्लों में कुछ दुकानों पर अंदरखाने ६० रुपए प्रति लीटर तक दूध बेचा जा रहा है। और यह दूध शुद्ध भी नहीं है। इसमें पानी की मिलावट की जा रही है।

लोगों का कहना है कि अपने हक के लिए किसानों को सरकार से लड़ाई लडऩी चाहिए। आमजन को परेशान करना अनुचित है। उधर, गंगानगर किसान समिति के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह बुर्जवाला ने बताया कि समिति की ओर से तय रेट (गाय का दूध ३० रुपए प्रति लीटर व भैंस का दूध ४० रुपए प्रति लीटर) के मुताबिक ही दूध बेचने का आह्वान किया गया है। अगर कोई शिकायत मिलती है तो संगठन पदाधिकारी वहां जाकर समझाइश कर रहे हैं।

.दूधिए भी खुश नहीं उधर, किसान आंदोलन से अधिकांश दूधिए नाखुश हैं। दूध विक्रेता यूनियन के अध्यक्ष बनवारी लाल मोंगा ने बताया कि एक दो दिन के आंदोलन के लिए उनकी यूनियन ने हमेशा समर्थन दिया लेकिन दस दिन के आंदोलन से उनका धंधा चौपट होने की आशंका है।