
Farmer Suicide
श्रीगंगानगर ।
राजस्थान में अभी किसानों की आत्महत्या ने रुकने का नाम नहीं लिया है। प्रदेश के श्रीगंगानगर जिले के जैतसर में सोमवार सुबह मानसिक रुप से परेशान चल रहे एक किसान ने पास के ही एक खेत में लगे पेड़ पर फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
श्रीगंगानगर के जैतसर थाना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुरा में सोमवार सुबह मानसिक रुप से परेशान चल रहे एक किसान ने पास के ही एक खेत में लगे पेड़ पर फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी। सुबह करीब दस बजे जैसे ही आसपास के किसानों एवं ग्रामीणों ने खेत में पेड़ पर फांसी के फंदे से एक व्यक्ति को लटकते हुए देखा तो जैतसर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर उमड़ पड़ा पूरा गांव
वहीं किसान के पेड़ पर लटके होने की सूचना पूरे गांव में आग की जैसे फ़ैल गई। इसी के चलते रघुनाथपुरा गांव से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस थाना के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक द्वारकाप्रसाद ने ग्रामीणों की मदद से पेड़ पर लटक रहे मृतक किसान केसरनाथ (62) पुत्र भीयांनाथ के शव को नीचे उतरवा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां मृतक किसान केसरनाथ के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपूर्द कर दिया।
कर्ज के चलते मानसिक रूप से था परेशान
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक किसान केसरनाथ पिछले कुछ महीनों से माानसिक रुप से परेशान था। मृतक किसान केसरनाथ के दो पुत्र एवं दो पुत्रीयां है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मृतक केसरनाथ के नाम गांव सात बीडब्ल्यूएसएम में 11 बीघा कृषिभूमि है। जिस पर उसने बैंक से लिमिट बनवा कर्ज ले रखा था।
Published on:
02 Jul 2018 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
