17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्रूट ग्रेडिंग मशीन से मिला किसानों को फायदा

—पीएम मोदी ने भी की मशीन की सराहना—कृषि की उन्नत तकनीक में स्टार्टअप श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर के युवक ने किसानों के लिए कृषि यंत्रों में नवाचार किया है। उन्होंने फलों की ग्रेडिंग के लिए मशीन बनाई है। इससे फल उत्पादक किसान अपने फलों की अलग—अलग ग्रेडिंग कर सकेंगे। ग्रेडिंग के अनुसार ही फलों की कीमतों में भी फर्क होगा। इससे फल उत्पादक, व्यापारियों व उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
फ्रूट ग्रेडिंग मशीन से मिला किसानों को फायदा

फ्रूट ग्रेडिंग मशीन से मिला किसानों को फायदा

प्रधानमंत्री ने बताया उपयोगी
सात माह पहले भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली की ओर से अक्टूबर-2022 में आयोजित दो दिवसीय किसान सम्मेलन के दौरान उनकी फ्रूट ग्रेडिंग मशीन टॉप फाइव स्टार्टअप्स में चयनित हुई। पीएम नरेंद्र मोदी ने अवलोकन के दौरान इस मशीन को किसानों के लिए बेहद फायदेमंद और रोजगारन्मुखी बताया। नितिन ने बताया कि किसानों की समस्याओं व जरूरत के अनुसार उनकी कंपनी कृषि यंत्रों का निर्माण कर रही है।

कई फलों की ग्रेडिंग
फ्रूट ग्रेडिंग मशीन से किन्नू, सेब, आम, अनार, संतरा, मौसमी व स्ट्राबॅरी आदि फलों की रंग, आकार, आकृति व वजन के अनुसार ग्रेडिंग की जा सकती है। इससे किसानों को करीब 20 से 25 फीसदी मुनाफा बढ पाएगा। गुप्ता ने बताया कि ऐलनाबाद के एक एफपीओ, पेप्सी, आइटीसी कंपनी के साथ हरियाणा सरकार के इंडोइजरायली केंद्रों में भी उनकी मशीन से सफलतापूर्वक ग्रेडिंग की जा रही है।

वैज्ञानिक का पद छोड़ अपनाया नवाचार
नितिन ने एमजीआर यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग (बीटेक) की। उनका वर्ष 2008 में भारत की सर्वोच्च संस्था इसरो में वैज्ञानिक पद पर चयन हुआ। लेकिन उन्होंने यह छोडक़र इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलुरू से मास्टर ऑफ डिजाइन की डिग्री हासिल की। वर्ष 2014 उन्होंने विनय रेड्डी के साथ अहमदाबाद में स्किल इनोवेशन कंपनी स्थापित की। स्टार्टअप इंडिया के तहत रजिस्ट्रेशन होने पर वर्ष 2015 में उनकी कंपनी टॉप 35 स्टार्टअप में चयनित हुई।

मिला राष्ट्रीय उद्यमशील पुरस्कार
उन्हें प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अमरीका की सिलिकॉन वैली में जाने का मौका मिला। वहीं, साढ़े पांच साल पहले कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय की ओर से उनकी कंपनी को पांच लाख रुपए का राष्ट्रीय उद्यमशील पुरस्कार भी मिला।

प्रवीण राजपाल — श्रीकरणपुर