24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया घेराव, वार्ता में बनी सहमति

अखिल भारतीय किसान सभा की तहसील इकाई ने पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल के नेतृत्व में सरकारी खरीद एजेन्सी सादुलशहर क्रय-विक्रय सहकारी समिति का घेराव किया

2 min read
Google source verification
farmers

farmers

सादुलशहर.

सरसों व चने की फसल की कम सरकारी खरीद करने, सरसों व चने का पंजीयन होने के15 दिन बीत जाने के बावजूद उन तक मैसेज नहीं आने के रोष स्वरूप सोमवार को अखिल भारतीय किसान सभा की तहसील इकाई ने पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल के नेतृत्व में सरकारी खरीद एजेन्सी सादुलशहर क्रय-विक्रय सहकारी समिति का घेराव किया गया।

क्षतिग्रस्त चारदीवारी से स्कूल के विद्यार्थियों व अध्यापकों को परेशानी

इसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल थे। पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल ने किसानों की समस्याओं के बारे में दूरभाष से जिला कलक्टर से भी बातचीत की। तत्पश्चात कृषि उपज मण्डी समिति में प्रशासन की ओर से वार्ता का आयोजन किया गया।

सरसों व चना की सरकारी खरीद के तहत उठाव कार्य तेज

इसमें एसडीएम नीलाभ सक्सेना, कृषि उपज मण्डी समिति सचिव सी.एल. वर्मा, क्रय-विक्रय सहकारी समिति के नत्था सिंह, किसान सभा की ओर से पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल, पूर्व सरपंच पालाराम, तहसील अध्यक्ष कौरसिंह सिद्धु, निदेशक किशन लाल, सरपंच सुखपाल सिंह मान, छात्र नेता देवांशु जाट आदि ने भाग लिया।

एम्बुलेंस में हुआ कुछ ऐसा की जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

वार्ता में किसानों की कम से कम प्रतिदिन 2500 क्विंटल सरसों खरीद करने व 100 किसानों को प्रतिदिन खरीद का मैसेज आने तथा सादुलशहर में धान मण्डी के चार शैड व टिण्डा मण्डी में समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद करने तथा टिण्डा मण्डी के 20 हजार क्षमता के खाली पड़े गोदाम में सरसों के थैलों का भण्डारण करने पर सहमति बनी।

झूलते बिजली की तार से निकली चिंगारी से फसल जली, छह माह की मेहनत पर फेर दिया पानी

नहीं बना ठोस कचरा प्रबंधन प्लांट, ग्रामीणों के विरोध के बाद फाइल बंद

आदेश की पालना करें, अन्यथा संबंधित सीईओ कोर्ट में हाजिर हो : उच्च न्यायालय

कोई पेच नहीं फंसा तो कल से शुरू हो सकती है रिलाइनिंग

राजनीति के शुद्धिकरण में मीडिया की भूमिका अहम