27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

भोमपुरा माइनर की टेल के किसान धरने पर बैठे

भोमपुरा माइनर कि टेल के किसानों ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को जीकेएस के बैनर तले मिनी सचिवालय के समक्ष परिवार सहित अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

Google source verification

-ट्रैक्टर पर सवार होकर परिवार सहित पहुंचे किसान
रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर). भोमपुरा माइनर कि टेल के किसानों ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को जीकेएस के बैनर तले मिनी सचिवालय के समक्ष परिवार सहित अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जीकेएस के संयोजक रणजीत सिंह राजू ने बताया कि पहले गंगनहर में हुई अघोषित बंदी और लगातार पिट रही टेलों से किसानों की चार-चार बारियां खाली जा चुकी है। किसानों के खेत विरान हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते लगातार टेल पिट रही है। इसको लेकर किसानों की पीड़ा प्रशासन सुनने को तैयार है और न ही जल संसाधन विभाग।
जीकेएस के ब्लॉक अध्यक्ष हरविन्द्र सिंह समाग ने बताया कि गत दिनों किसानों ने उपखण्ड कार्यालय का घेराव कर प्रशासन से टेलों पर सिंचाई पानी पूरा करने की गुहार लगाई थी। उस समय उपखण्ड अधिकारी सीता शर्मा व जल संसाधन विभाग के अधिशासी अधिकारी निरंजन लाल मीणा ने किसानों के साथ वार्ता कर शुक्रवार तक टेलों पर पानी पूरा करने आश्वासन दिया था। उन्होंने बताया कि अधिशासी अधिकारी के आश्चवासन के बाद भी माइनर की टेल पर केवल 5-6 हिस्से ही सिंचाई पानी पहुंच रहा है। जिसको लेकर उन्होंने प्रशासन को अवगत करवाया था कि शुक्रवार तक सिंचाई पानी पूरा नहीं किया गया तो 11 सितंबर को भोमपुरा माइनर की टेल के किसानों को परिवार सहित मिनी सचिवालय के समक्ष अनिश्चित धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़