
farmer leaders
अनूपगढ़.
सरसों की सरकारी खरीद में अवस्थाओं पर किसान गुरुवार को किसान नेता सुनील गोदारा के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी मनमोहन मीणा तथा क्रय विक्रय सहकारी समिति के मुख्य व्यवस्थापक भूरा प्रसाद शर्मा से मिले और अवस्थाओं पर रोष प्रकट किया।
किसान नेताओं ने उपखण्ड अधिकारी को बताया कि अनूपगढ में राजफैड की एजेंसी क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा सरसो तथा चने की सरकारी खरीद की जा रही है जहां आए दिन बारदाना खत्म हो जाने की वजह से अव्यवस्थाओं का आलम बना हुआ है।उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा कि किसानों को सरसों की बेचान के लिए संदेश तो गए लेकिन जब किसान अपनी फ सल को बेचने के लिए बाजार लाया तो बाजार में बारदाना नही होने की वजह से किसानों की फसल खुले में पडी है जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इन दिनों चल रहे बरसात के मौसम के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है।उन्होंने कहा कि किसानों की फ सल तुल जाने के बाद भी उठाव नही हो जाने तक रखवाली के लिए विवश किया जा रहा है।उपखण्ड अधिकारी मनमोहन मीणा ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि कल शुक्रवार को बारदाना आ जाएगा और भविष्य में ऐसी व्यवस्था करवाई जाएगी कि किसानों को परेशानी नही आए।
इस बात पर किसान नेता सुनील गोदारा ने असंतोष जताते हुए कहा कि उपखण्ड अधिकारी द्वारा 5000 बैग का आश्वासन दिया गया है लेकिन वर्तमान में इससे अधिक फ सल की आवक प्रतिदिन हो रही है।इस अवसर पर रंजीत ओमप्रकाश घनश्याम कश्मीर सिंह जोगेन्दर सिंह सुरेंदर सिंह सुशील गोदारा किशोरी लाल सहित अन्य किसान मौजूद थे।
इस संबंध में अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील सचिव रोशन लाल लिम्बा के नेतृत्व में भी एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को दिया है।ज्ञापन में लिखा कि राज्य सरकार द्वारा तय किए गए पीडो पर निजी व्यापारियों की फसलों के ढेर पड़े है जिससे सरसों तथा चने के भंडारण तथा तुलाई में समस्या आ रही है।ज्ञापन में इसके अलावा आने वाली अन्य समस्याओं को उपखण्ड अधिकारी के समक्ष रखा।ज्ञापन देते हुए रणवीर सिंह युद्धवीर सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
Published on:
12 Apr 2018 10:33 pm

बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
