27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों का ट्रेक्टर-ट्रॉली मार्च शुरू, शहर में कई मार्गों पर यातायात डायवर्जन

महाराजा गंगासिंह चौक पहुंचेंगे

2 min read
Google source verification
किसानों का ट्रेक्टर-ट्रॉली मार्च शुरू, शहर में कई मार्गों पर यातायात डायवर्जन

किसानों का ट्रेक्टर-ट्रॉली मार्च शुरू, शहर में कई मार्गों पर यातायात डायवर्जन

श्रीगंगानगर. किसानों की ओर से ट्रेक्टर-ट्रॉलियों के साथ कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन के लिए किसानों का मार्च सोमवार करीब बारह बजे शुरू हो चुका है। इस प्रदर्शन को लेकर ट्रेक्टर-ट्रॉलियां व किसान नई धानमंडी में एकत्रित हुए और एक साथ शिव चौक, सुखाडिया सर्किल, बीरबल चौक से भगत सिंह चौक होते हुए महाराजा गंगासिंह चौक पहुंचेंगे।


जिसको देखते हुए शहर में कई मार्गों पर रूट बदला गया है।
- चहल चौक- सभी प्रकार के वाहनों को शिव चौक की तरफ जाने से रोककर जस्सासिंह मार्ग की तरफ डायवर्जन रहेगा।
- जस्सा सिंह मार्ग (सूरतगढ़ रोड) सभी प्रकार के वाहनों को शिव चौक की तरफ जाने से रोककर डायवर्ट किया जाएगा।
- जस्सा सिंह मार्ग (पदमपुर रोड) शहर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को पदमपुर बाईपास की तरफ डायवर्ट करेंगे।


- बस स्टैण्ड- सभी प्रकार की बसों, भारी वाहनों को शहर के अंदर आने से रोककर पदमपुर रोड की तरफ डायवर्ट करेंगे।
- कोडा चौक- सभी प्रकार के भारी वाहनों को शहर के अंदर भगतसिंह चौक की तरफ आने से रोककर अन्य मार्ग पर डायवर्ट करेंगे।


- शांति स्तम्भ- ट्रेक्टर-ट्रॉलियों के सुखाडिया सर्किल पर पहुंचने से पहले सभी प्रकार के वाहनों को सुखाडिया सर्किल की तरफ आने से रोककर अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।
- गंगानगर क्लब- महाराजा गंगासिंह चौक की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को रोककर अन्य मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।


- श्रीकरणपुर आरयूबी- महाराजा गंगासिंह चौक की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को रोककर अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।
- तीन पुली- सभी प्रकार के भारी वाहनों को शहर के अंदर जाने से रोककर अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।
- मिर्जेवाला फाटक- सभी प्रकार की बसों व भारी वाहनों को शहर के अंदर आने से रोककर अन्य डायवर्ट किया जाएगा।
- गोदारा कॉलेज- सभी प्रकार के वाहनों को भगत सिंह चौक पर आने से रोककर अन्य मार्ग पर भेजा जाएगा।
- पुरानी आबादी थाना पुलिया- सभी प्रकार के भारी वाहनों को जेल चौराहे की तरफ आने से रोककर अन्य मार्ग पर भेजा जाएगा।


- कोतवाली पेट्रोल पंप टी पाइंट- सभी भारी वाहनों को जेल चौराहे की तरफ से रोककर दूसरी मार्ग पर भेजा जाएगा।
- सिंहसभा गुरुद्वारा कॉर्नर टी पाइंट- रेलवे स्टेशन आने वाले सभी साधनों को गंगासिंह चौक की तरफ जाने से रोककर कोतवाली की तरफ डायवर्ट करेंगे।
- साधुवाली चेकपोस्ट- शहर की तरफ से आने वाले सभी साधनों को पंजाब की तरफ जाने स रोककर अन्य डायवर्ट करेंगे।
- कालूवाला- पंजाब की तरफ जाने वाले साधनों को सादुलशहर पतली की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
......................
गंगासिंह चौक से ट्रेक्टर-ट्रॉलियों की निकासी यहां से होगी
- गंगासिंह चौक से श्रीकरणपुर आरयूबी, बस स्टैण्ड होते हुए पदमपुर रोड क तरफ रहेगी। आरयूबी से तीन पुली की तरफ, श्रीकरणपुर की तरफ, रेलवे स्टेशन, बड़ा बाजार, शुगर मिल होते हुए मीरा चौक की तरफ निकासी रहेगी।
............................
ट्रेक्टर-ट्रॉलियों की यहां रहेगी पार्किंग
- तीन पुली व सादुलशहर की तरफ से आने वाले ट्रेक्टर-ट्रॉलियों की पार्किंग अंबेडकर कॉलेज खेल मैदान में होगी। श्रीकरणपुर की तरफ से आने वाले ट्रेक्टर-ट्रॉलियों की पार्किंग मल्टीपर्पज स्कूल मैदान में रहेगी। पदमपुर रोड की तरफ से आने वाले ट्रेक्टर-ट्रॉलियों की पार्किंग गोदारा कॉलेज की दीवार के साथ होगी। साधुवाली की तरफ से आने वाले ट्रेक्टर-ट्रॉलियों की पार्किंग रेलवे माल गोदाम के पास रहेगी।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग