8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

PM फसल बीमा योजना के क्लेम को लेकर किसान परेशान, ये आ रही बड़ी समस्या

Rajasthan News: प्रदेश के अन्य जिलों की स्थिति यह है कि गत खरीफ सीजन-2024 का क्लेम अब तक किसानों को नहीं मिला है जबकि खरीफ का दूसरा सीजन अब शुरू होने वाला है।

2 min read
Google source verification

PMFBY Crop Insurance: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में हर वर्ष प्रदेश के लाखों किसान प्रीमियम कटवाते हैं परंतु उन्हें समय पर खराबे के अनुपात में क्लेम नहीं मिल पा रहा। इस वजह से किसान परेशान हो रहे हैं। इस योजना की खास बात यह है कि प्रीमियम कटौती का कार्य ऑनलाइन हो रहा है। डिटिजल जमाने में सब कुछ हाथोहाथ हो रहा है, इसके बावजूद फसल खराबा होने पर किसानों को क्लेम मिलने में लंबा वक्त लग रहा है।

हनुमानगढ़ सहित प्रदेश के अन्य जिलों की स्थिति यह है कि गत खरीफ सीजन-2024 का क्लेम अब तक किसानों को नहीं मिला है जबकि खरीफ का दूसरा सीजन अब शुरू होने वाला है। क्लेम मिलने में हो रही देरी से किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है।

यह भी पढ़ें : बल्ले-बल्ले! इन 8 नए रुट पर राजस्थान रोडवेज करेगा बसों का संचालन, युवाओं से मांगे आवेदन, इस पद पर करेंगे नियुक्ति

हालात ऐसे हैं कि बीमा कंपनी स्तर पर सेटलमेंट का कार्य भी पूर्ण नहीं हुआ है। इस स्थिति में किसानों को फसल बीमा क्लेम कब मिलेगा, इसकी स्थिति साफ नहीं हो रही। किसान संगठनों की मांग है कि जब सरकारें सब कुछ ऑनलाइन कर रही है। तब फसल बीमा का लाभ भी किसानों को तत्काल मिले, इसकी भी व्यवस्था की जानी चाहिए। जैसे ही खेतों में खराबा हो, उसका मूल्यांकन कर किसानों को क्षतिपूर्ति राशि खाते में जमा करवाने की व्यवस्था करनी चाहिए।

जिले पर नजर

हनुमानगढ़ जिले में खरीफ 2024 में एक लाख 43 हजार किसानों ने अपनी फसलों का बीमा करवाया था। इसकी एवज में बड़ी राशि प्रीमियम पेटे उनके खातों से काटी गई थी। परंतु अब तक एक भी किसान को फसल बीमा का क्लेम नहीं मिला है। इसी तरह रबी 2023 में एक लाख 38 हजार किसानों ने बीमा करवाया था। इसमें खराबे के अनुपात में करीब 124 करोड़ का क्लेम सेटलमेंट किया गया। इसमें से 122 करोड़ का क्लेम किसानों को वितरित किया गया है।

यह भी पढ़ें : Good News: सरकार किसानों को देगी 9 लाख 90 हजार रुपए की सब्सिडी, इस योजना से बेरोजगारों को भी मिलेगा रोजगार