24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : श्रीगंगानगर : गिलहरी ने नचाया नाच

एक गिलहरी ने गुरुवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को खूब नाच नचाया।

2 min read
Google source verification
transformer

transformer

श्रीगंगानगर.

एक गिलहरी ने गुरुवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को खूब नाच नचाया। वह गुरुवार सुबह 11 बजे अर्थ और फेज के बीच ऐसी उलझी कि 3 हजार उपभोक्ताओं को ढाई घंटे तक बिजली के लिए तरसना पड़ा। फाल्ट दुरुस्त करने के लिए कनिष्ठ अभियंता के नेतृत्व में छह तकनीकी सहयोगियों की टीम जुटी। टीम ने ढाई घंटे की मशक्कत से मेंटेनेंस आदि का काम कर बिजली बहाल की।

यह आई तकनीकी खराबी

सुबह 11 बजे गिलहरी निर्वाण कुटिया के पास ट्रांसफार्मर के अर्थ और फेज के बीच उलझ गई। इससे इंसुलेटर और ट्रांसफार्मर का पोस्ट इंसुलेटर ब्लास्ट हो गया। तीनों फेज के जंप जल गए। ब्रेकर की वायरिंग जल गई और ब्रेकर का ट्रिप सर्किट फेल गया। इससे बड़े इलाके में बिजली गुल हो गई। सुबह 11 बजे गुल हुई बिजली ढाई घंटे के बाद 1.30 बजे बहाल किया जा सका।

यह इलाका रहा प्रभावित

बिजली गुल होने से एच ब्लॉक, मुखर्जी नगर, हरमिलापी कॉलोनी, दुर्गा मंदिर मार्केट में ढाई घंटे तक बिजली बंद रही। इन इलाकों में करीब 3 हजार उपभोक्ता निवास करते हैं।

कलक्ट्रेट में चल रही थी वीसी

जिस समय बिजली गुल हुई कलक्ट्रेट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग चल रही थी। प्रशासनिक अधिकारियों की कॉल के बाद निगम अधिकारियों ने कलक्ट्रेट और सिविल लाइंस इलाके की बिजली को एहतियातन बंद किया था। इसके बाद फाल्ट वाले इलाके को अलग कर 15 मिनट बाद कलक्ट्रेट इलाके की बिजली बहाल कर दी गई।

दो दिन पहले कौओं ने दौड़ाया था

इसी तरह दो दिन पहले कौओं ने भी विद्युत निगम अधिकारियों को दौड़ा दिया था। ट्रक यूनियन पुलिया के पास 33 केवी और 11 केवी की लाइन गुजरती है। मंगलवार शाम 4 बजे दोनों लाइनों पर एक-एक कौआ बैठा था। दोनों के शरीर का कोई हिस्सा आपस में छू गया। इससे ब्लास्ट होकर बिजली गुल हो गई, जिसे डेढ़ घंटे बाद बहाल किया जा सका।

कंडक्टर का काम करती है गिलहरी

गिलहरी किसी भी लाइन में कंडक्टर का काम करती है। उसकी पूंछ और मुंह दो अलग-अलग लाइन से जुडऩे के कारण शार्ट सर्किट हो जाता है। गुरुवार के मामले में भी ऐसा ही हुआ। मोर भी कंडक्टर का काम करता है अन्य पक्षियों के मामले में ऐसा नहीं होता।

-विकास बिश्नोई, कनिष्ठ अभियंता, विद्युत निगम, भगतसिंह चौक