23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढीले तारों से जानमाल नुकसान की आशंका

-ढीलें तारों से जानमाल नुकसान की आशंका -फर्जी चेक देकर धोखाधड़ी का आरोप  

2 min read
Google source verification
hanging wires

hanging wires

ढीलें तारों से जानमाल नुकसान की आशंका

घड़साना.

धानमंडी में विद्युत खम्भों से झुलती तारों के कारण कभी भी जानमाल नुकसान का अंदेशा है। कई जगह तो विद्युत तार छह-सात फीट ऊंचाई पर हैं। वहीं पूरी धानमंडी में दस से बारह फीट ऊंचाई पर तार झूल रहे हैं। विद्युत तारों के लटकने के कारण व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन दुग्गल ने निगम अधिकारियों को अवगत करवाया है।

Video : मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल दो लोगों की बीकानेर में मौत

मंडल अध्यक्ष दुग्गल ने बताया कि दस दिन पूर्व धानमंडी में सरसों का लदान करते हुए ट्रक में तारों के भिडऩे से आग लग गई थी। इस कारण पांच बोरियों में भरी सरसों जल गई। वहीं तीन माह पूर्व नरमा कपास भरे ट्रक में आग लग गई। गनीमत रही कि दोनों बार लगी आग से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि हजारों रुपए की कृषि जिन्सें जल गई।

फर्जी चेक देकर धोखाधड़ी का आरोप

घड़साना. जेवरात बनाने के लिए दिए गए सोने का वजन कम देने तथा नुकसान के एवज में फर्जी चेक देकर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने एक जने के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि नई मंडी घड़साना में ज्वैलर्स संस्थान संचालक प्रदीप सोनी ने आरोप लगाया है कि कुछ माह पहले गहने बनाने के लिए रावला मंडी निवासी दिनेश कुमार सोनी को सोना दिया था।

बीएसएनएल ने शुरू की नि:शुल्क हाईस्पीड ब्रॉडबैंड सेवा

जेवरात वापस लेने पर सोने का वजन कम मिला। इस पर दिनेश कुमार ने कम सोने के एवज में 62 हजार रुपए देने का समझौता किया। नकद राशि के स्थान पर दिनेश कुमार ने एक बैंक का चेक दे दिया। बैंक में चेक लगाने पर शाखा प्रबंधक ने चेक को बैंक का नहीं होने तथा फर्जी चेक बताते हुए रिजेक्ट कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।