
श्रीगंगानगर. सेतिया कॉलोनी में पड़ौसन के तानों से आहत एक शख्स ने नहर में कूदकर खुदकुशी कर ली। इस शख्स का शव चूनावढ क्षेत्र नहर से मिला है। इधर, कोतवाली थाने में मृतक के भाई ने मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर पड़ौसन और उसके पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। कोतवाली सीआई पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि मृतक के घर के रूम में नोट बुक में सुसाइड नोट बरामद किया है। इस सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी पूरी कहानी बयां की है। सेतिया कॉलोनी गली नम्बर 11 बेगाराम मार्ग निवासी गौरव शर्मा पुत्र शिवकुमार ने परिवाद दिया। इसमें बताया कि उसकी पड़ोसन नेहा शर्मा और नेहा के पति अनिल रहते है। नेहा ने उसकी पत्नी एकता को उसकी मां और भाई गोविन्द के खिलाफ भड़काने लगी। ऐसे में सितम्बर 2022 को उसकी पत्नी एकता उसका परिवार छोड़कर चली गई। इसके बाद भी नेहा के प्रताडि़त करने का सिलसिला कम नहीं हुआ। उसके भाई गोविन्द को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगी। इस संबंध में 11 मार्च को जब झगड़ा हुआ तो सेतिया पुलिस चौकी में नेहा को पाबंद करने के लिए आग्रह किया गया। पुलिस ने जब एक्शन नहीं लिया। अगले दिन फिर नेहा ने उसके घर आकर फिर ओलहना दिया। इससे तंग आकर उसका 31 वर्षीय भाई गोविन्द घर से बिना बताए गायब हो गया। इस संबंध में कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। गौरव ने बताया कि गोविन्द प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां घर पर करता था। पड़ोसन नेहा शर्मा से इतना ज्यादा प्रताडित हुआ कि खुदकुशी का मानस बना लिया और अपनी नोट बुक में सुसाइड लिखकर नेतेवाला के पास नहर में कूद गया। उसका शव शनिवार सुबह चूनावढ़ क्षेत्र नहर में मिला।
Updated on:
16 Mar 2025 11:36 pm
Published on:
16 Mar 2025 11:35 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
