
श्रीगंगानगर। पूर्व विधायक राजकुमार गाैड़ के भानजे सुनील पहलवान की हत्या की साजिश का पर्दाफाश हाेेने के बाद जिला पुलिस एक्शन में आ गई है। वहीं दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की ओर से किए गए लॉरेंस गैंग से जुड़े सात अपराधियों से पूछताछ के बाद वापस लौटी जवाहरनगर पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक गौरव यादव से कई पहलूओं के बारे में जानकारी सांझा की। इस बीच, एसपी ने बताया कि दिल्ली में पकड़े गए आरोपियों को यहां सदर थाने में अलग से मामला दर्ज करने के आदेश किए। सदर सीआई रमेश कुमार न्यौल ने बताया कि पूर्व विधायक गौड़ के भानजे सुनील पहलवान की ओर से यह मामला दर्ज किया गया है। इसमें बिहार के भागलपुर जिले के गांव झुखुरिया निवासी 26 वर्षीय रितेश कुमार उर्फ हरिया पुत्र उमेश दासकिया, हनुमानगढ़ जिले के 15-16 केडब्ल्यूडी निवासी 19 वर्षीय सुखराम पुत्र सतीश कुमार और अन्य अपराधियों के खिलाफ पहचान को जान से मारने के लिए रैकी करने और साजिश रचने के आरोप लगाए है। ये सभी आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है।
इस बीच, सीओ सिटी आइपीएस बी आदित्य की अगुवाई में पुलिस ने दल ने
शहर के सभी हॉस्टल और पीजी काे एक साथ दबिश दी। इस दाैरान कई युवकाें काे डिटेन कर थाने में पूछताछ की। पीजी और हॉस्टल संचालकाें काे पाबंद किया गया है। शहर के चारों थाना क्षेत्र में एक साथ अनेक छात्र पीजी हॉस्टल पर छापेमारी की। वहां ठहरे युवकों से पूछताछ की। दो कश्मीरी युवकों समेत 18 लोगों को संदेह होने पर काबू किया गया। तस्दीक करने के बाद कईयों को रिहा किया।
सीओ सिटी ने बताया कि पचास से अधिक हॉस्टल और पीजी में चैकिंग के दौरान इन संचालको को पाबंद किया गया है। पीजी या हॉस्टल में एक दिन के लिए ठहरने वाले युवकों का पूरी जानकारी रखना जरूरी है। इसके लिए ठहरने वाले युवाओं का बायोडाटा, आधार कार्ड या परिचय पत्र की कॉपी भी रखनी होगी। इसके अलावा एक रजिस्टर में पूरी एंट्री अंकित करनी होगी। उन्होंने बताया कि हॉस्टल में स्थाई रूप से रहने वाले युवाओं के पास दो-तीन दिन के लिए ठहरने वाले युवकों के भी नाम-पतों का रजिस्टर संधारित करें। उनके आईडी प्रूफ भी लिए जाएं। अगर वे कोई परीक्षा देने के लिए आए हैं तो उनका एग्जाम एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी भी लेकर रखी जाए। इन दिशा निर्देशों की पालना नहीं करने पर हॉस्टल व पीजी संचालकों को जिम्मेदार माना जाएगा।
इधर, पूर्व विधायक के भानजे सुनील पहलवान के घर के आसपास चौकसी को बढ़ा दिया गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस के निगरानी दल को चौबीस घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है। पहलवान के आवास के आसपास किसी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन की चैकिंग करने के लिए निगरानी दल को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए है। वहीं निगरानी दल की मूवमेंट पर भी अलग अलग अधिकारियों को अधिकृत किया गया है।
Published on:
27 Oct 2024 11:48 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
