
बैटरी की दुकान में लगी आग, समय पर पता चलने से टला बड़ा हादसा
-शॉर्ट सर्किट होने से बैटरी के खोखे सहित अन्य सामान में लगी आग
श्रीगंगानगर. शहर में मिनी मायापुरी में शुक्रवार रात को एक बैटरी की दुकान में आग लगने से हडक़ंप मच गया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। दो दुकान में दो गैस सिलेण्डर रखे हुए थे, जिनमें आग लगने से बच गई और बड़ा हादसा टल गया।
फायर ऑफिसर गौतमलाल ने बताया कि मिनी मायापुरी स्थित पंजाब बैटरी की दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से बैटरी के खोखे सहित अन्य सामान में आग लग गई। लोगों ने धुआं उठता देखकर दमकलकर्मियों को सूचित किया। मामले की सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए। दुकान को खुलवाकर दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
दुकान के अंदर एक बड़ा व एक छोटा गैस सिलेण्डर रखा हुआ था। यदि आग लगने का समय से पता नहीं चलता तो आग गैस सिलेण्डरों तक पहुंच सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था।
Published on:
08 Feb 2020 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
