
दिवाली के दिन ही खाक हुई मनोकामना
-धनतेरस के दिन ही दुकानदार ने किया था मुहूर्त
-शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, कस्बे में कई अन्य जगहों पर भी हुई आगजनी की छिटपुट घटनाएं
रायसिंहनगर. कस्बे में धनतेरस के दिन रोजी रोटी कमाने के लिए एक दुकानदार ने मनिहारी की दुकान शुरू की और नाम रखा मनोकामना, लेकिन मुहूर्त के अगले ही दिन पूरे परिवार की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
मुहूर्त के बाद देर रात दुकानदार दुकान मंगल कर घर गया ही था कि दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा नया सामान जलकर राख हो गया। उधर दीपावली पर्व पर पटाखें और अतिशबाजी के कारण आगजनी की कई छिटपुट घटनाएं हुई । इन पर अग्रिशमन सेवा ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
कस्बे में दिवाली की रात गिरधारी कबाड़ी की दुकान, तारासिंह के मकान की छत्त पर पड़ी लकडिय़ों, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के पास पड़े कचरे में, वार्ड 11 में किशनराम के मकान में आगजनी से नुकसान हो गया।
Published on:
29 Oct 2019 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
