राजियासर पंचायत के चक गोदारान को जाने वाली विद्युत लाइन का तार टूटने से रविवार को तीन बजे तीन जगह आग लग गई।
राजियासर (श्रीगंगानगर). राजियासर पंचायत के चक गोदारान को जाने वाली विद्युत लाइन का तार टूटने से रविवार को तीन बजे तीन जगह आग लग गई।बिजली की तारे एक जगह खाली जगह पर तथा तथा दो जगहों पर चक गोदारान के खेत में तार गिरने से जौ की फसल में आग लग गई। आग की लपटें देख खेत मालिक व पड़ोस के ढाणियों के लोग भाग कर आए। आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बहुत तेज गति से फैल गई। तार गिरने के स्थान पर जौ की फसल कटी हुई थी। लेकिन आग तेजी से फेलते हुए जौ की खड़ी फसल तक पहुंच गई। किसानों ने लाइनमेन को फोन कर बिजली सप्लाई बंद करवाई।
आग की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में चक के लोग ट्रैक्टरों के पीछे हल जोडकऱ मौकै पर पहुंचे। आग के चारों ओर किसान की पांच बीघा जौ की खड़ी फसल में ट्रैक्टरों से हल चलाकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक किसान पूर्णराम पुत्र लालचंद , मनीराम , जेठाराम पुत्र मांगीलाल के खेत की पांच बीघा खड़ी जौ की फसल जल गई। आग लगने से गुस्साएं किसान राजियासर जीएसएस पहुंचकर विभाग निगम के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए धरना प्रदर्शन करने लगे।
धरना प्रदर्शन कर रहे किसान किशनलाल गोदारा, शीशपाल गोदारा, हरिराम गोदारा सहित अन्य किसानों ने बताया कि जब किसानों ने विद्युत निगम के जेईएन संजीव कुमार को खेत में आग लगने की घटना की जानकारी दी।
मौके पर घटना का मौका मुआयना करने के लिए आने के लिए कहा तो उन्होनें किसानों के साथ अभद्र भाषा में बात की तथा मौके पर नही आएं। किसानों ने आरोप लगाया कि पिछली बार जब खेत में आग लगी थी। उस समय भी यही जेईन ही यहां कार्यरत थे।
विद्युत नियम के सहायक अभियंता अनूप कुमार ने धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों से वार्ता की। वार्ता में किसानों के खेत में हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने, कनिष्ठ अभियंता की भाषा शैली व्यवहार के प्रति उचित विभागीय कार्रवाई करने तथा क्षतिग्रस्त तारे व पोल को बदलने पर सहमति बनने पर किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। मौके पर राजियासर पुलिस थाना का जाब्ता भी तैनात रहा।