10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में लगा श्रद्धालुओं का तांता, गूंजे भोलेनाथ के जयकारे

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
devotees

devotees

श्रीगंगानगर.

भगवान शिव को अत्यंत प्रिय श्रावण मास के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। सुबह करीब चार बजे से श्रद्धालु शिव मंदिरों का रुख करते नजर आए वहीं जलाभिषेक का क्रम शाम तक जारी था। पूरा दिन भगवान भोलेनाथ को जल, दूध, दही, विल्वपत्र, यज्ञोपवीत, प्रसाद, पुष्प, आक, धतूरा आदि चढ़ाए गए। शिव के जलाभिषेक के साथ ही मंदिरों में रुद्राभिषेक का क्रम भी शुरू हो गया।

टिन शेड गिरने के मामले में आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज, सचिव निलंबित

गूंजा बम-बम भोले
शहर के प्राचीन शिवालय ने भगवान भोलेनाथ के जयकारे सुबह से ही गूंजने लगे। यहां महंत कैलाशनाथ की देखरेख में पूरा दिन जलाभिषेक और दर्शनों का क्रम चला। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की। मंदिर के दिलीप गहलोत ने बताया कि मंदिर में श्रावण मास कथा का आयोजन किया जा रहा है तथा शाम को भजन कीर्तन हो रहा है।

साइक्लोनिक सर्कुलेशन नहीं बने, वर्षा का इंतजार

हनुमानगढ़ मार्ग स्थित श्री नागेश्वर महादेव मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचने लगे। यहां श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर जलाभिषेक किया। सुखाडिय़ा सर्किल स्थित श्री गोशाला के राधा गोविंद मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए पहुंचे। यहां पंडित मदन खंडेलवाल के निर्देशन में पूजा अर्चना का दौर चला।

राजकीय महाविद्यालयों में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई

इन मंदिरों में भी हुए आयोजन
इसके अलावा शहर के श्री सनातनधर्म गायत्री संस्कृत महाविद्यालय परिसर स्थित पारदेश्वर महादेव मंदिर, धानमंडी स्थित हनुमान मंदिर में स्थापित शिवमंदिर, हाउसिंग बोर्ड के शिवालय, चहल चौक स्थित गौरीशंकर मंदिर, एसएसबी मार्ग स्थित शिव मंदिर, जी ब्लॉक पार्क स्थित शिव मंदिर, पुरानी आबादी के शिव गणेश मंदिर सहित विभिन्न शिव मंदिरों में पूरा दिन भगवान शिव का जलाभिषेक हुआ।

हादसों को दिया जाता रहा है न्यौता, मुख्यमंत्री तक की हुई है सभा