
श्रीकरणपुर. पत्रिका अभियान हम साथ हैं के तहत झुग्गी-झोंपड़ी वाले परिवारों को कंबल वितरित करते हैप्पीनेस फाउंडेशन सदस्य। -पत्रिका
श्रीकरणपुर. राजस्थान पत्रिका के हम साथ हैं अभियान के तहत यहां की समाजसेवी संस्था हैप्पीनेस फाउंडेशन की ओर से वार्ड-२३ में कार्यक्रम हुआ। इसके तहत श्रीगोशाला के निकट झुग्गी-झोपडिय़ों में रह रहे दर्जनभर परिवारों को गर्म कंबल व मिठाई वितरित की गई।
इस अवसर पर हुए कार्यक्रम में संगठन के संयोजक अमन नागपाल ने कहा कि किसी जरूरतमंद की मदद करने से जहां व्यक्ति को आत्मिक खुशी व सुकून का अनुभव होता है। वहीं, जीवन में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। उन्होंने राजस्थान पत्रिका के अभियान की सराहना करते हुए इसे सामाजिक सरोकारों में अग्रणी बताया। संगठन के सचिव सोनू मेहरा, सहसचिव सन्नी अरोड़ा, कोषाध्यक्ष ललित गहलोत, अंशुमन कौशिक, अंश गेरा, संजीव भाटिया, अनुराग शर्मा, सहज भाटिया व अन्य कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे। युवाओं ने राजस्थान पत्रिका के अभियान की सराहना की। संगठन के अध्यक्ष हैप्पी शर्मा व उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत झुग्गी-झोपडिय़ों में रह रहे दर्जनभर परिवारों को कुल ३० कंबल व मिठाई भी वितरित की गई।
Published on:
17 Nov 2023 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
