
50 रुपए विलंब शुल्क के साथ कल से भरे जा सकेंगे फॉर्म
50 रुपए विलंब शुल्क के साथ कल से भरे जा सकेंगे फॉर्म
ओपन बोर्ड: पूरक परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन 31 मार्च तक
-बोर्ड ने 6 दिन बढ़ाई थी अन्तिम तिथि
श्रीगंगानगर
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर ने बोर्ड कक्षाओं के लिए होने वाली पूरक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को कल से 50 रुपए विलंब शुल्क अदा करना होगा। गौरतलब है कि बिना विलम्ब शुल्क फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आज थी। रविवार होने के कारण सभी स्कूलों में अवकाश है। बता दें कि बोर्ड ने अन्तिम तिथि में बढ़ोतरी कर 31 मार्च कर दिया था। पहले यह तिथि 25 मार्च निर्धारित थी। उल्लेखनीय है कि ये आवेदन 1 मार्च से भरे जा रहे हैं। पूरक परीक्षा के अलावा ओपन बोर्ड में पंजीकृत विद्यार्थियों द्वारा ड्यू पेपर के भी आवेदन भरे जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना के चलते इस वर्ष माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के परिणाम देरी से जारी हुए हैं।
कोविड-19 प्रभावित छात्रों को एक और मौका
पिछले साल कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आए विद्यार्थियों को भी ओपन बोर्ड द्वारा परीक्षा का एक और अवसर प्रदान किया गया है। बोर्ड ने निर्देशों में स्पष्ट किया है कि जो विद्यार्थी परीक्षा अवधि में कोरोना पॉजिटिव थे या इससे सम्बंधित कारणों से परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके थे। उन विद्यार्थियों को अधिकृत चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करने पर पूरक परीक्षा के साथ अतिरिक्त अवसर प्रदान किया जाएगा।
-2016 से पूर्व पंजीकृत को नहीं मिलेगा मौका
सार्वजनिक परीक्षा मार्च-मई 2021 में केवल वही विद्यार्थी शामिल होंगे जो ओपन बोर्ड में वर्ष 2016 या उसके बाद में पंजीकृत हुए हैं। जिन्होंने मार्च-मई 2017 में पहली परीक्षा दी थी। 2016 से पहले जो विद्यार्थी स्टेट ओपन स्कूल में पंजीकृत थे, वे अब इन परीक्षाओं में शामिल होने के पात्र नहीं हैं।
- ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
1 मार्च- 21 मार्च- बिना विलम्ब शुल्क
22 मार्च - 26 मार्च-50 रु प्रति विषय विलंब शुल्क
27 मार्च - 31 मार्च- 500 रु असधारण विलंब शुल्क
स्टेट ओपन बोर्ड जयपुर से पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए पूरक परीक्षा और ड्यू पेपर के लिए आवेदन 1 मार्च से शुरू हैं। अब आवेदन करने वाले विद्यार्थी सार्वजनिक परीक्षा मार्च-मई, 2021 में शामिल होंगे। जबकि नए प्रवेश के लिए फॉर्म जुन-जुलाई में भरे जाने प्रस्तावित है।
-भूपेश शर्मा, समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर
Published on:
21 Mar 2021 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
