
Dead Body Found in canal
श्रीगंगानगर। घर से गायब युवती को परिजन तलाशते रहे थे, इस बीच युवती के बारे में खबर आते ही परिजनों के होश उड़ गए। मामला श्रीगंगानगर से जुड़ा है, जहां इंदिरा गांधी नहर की सूरतगढ़ शाखा में लापता युवती का शव पानी पर तैरता मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया है।
शव मिलने से फैली सनसनी
जिले के जैतसर पुलिस थानांतर्गत गांव कीकरवाली जोहड़ी के नजदीक इंदिरा गांधी नहर में शनिवार दोपहर को एक नव विवाहिता का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पानी में तैरते शव की जानकारी मिलते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद जैतसर पुलिस व जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
घर से गायब थी युवती
इंदिरा गांधी नहर की सूरतगढ़ शाखा में युवती के शव की खबर गांव में हवा की तरह फैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव कीकरवाली जोहड़ी के पुल के नजदीक कुछ लोगों ने युवती का शव पानी पर तैरते देखा, तो ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत फरीदसर सरपंच राजकुमार डूडी को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद सरपंच राजकुमार डूडी सहित लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सहायक पुलिस उपनिरीक्षक हनुमान प्रसाद ने ग्रामीणों की मदद से इंदिरा गांधी नहर की सूरतगढ़ शाखा में तैर रहे युवती के शव को बाहर निकलाया। सहायक पुलिस उपनिरीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि मृतक युवती की पहचान प्रेमादेवी उर्फ इन्दरपाल कौर (27) पत्नि गुरदेव सिंह बावरी निवासी चक 196 हैड के रुप में हुई है। मृतक युवती शुक्रवार दोपहर बाद अपने घर से गायब थी। इसके बाद से परिजन युवती को तलाश रहे थे। लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं लग रहा था। नहर में तैरते शव के बारे में परिजनों को पुलिस ने सूचित कर दिया है।
Published on:
30 Jun 2018 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
