No video available
श्रीगंगानगर। राज्य के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राजस्थान विकास के क्षेत्र में नई ऊचांईयों को छुएगा। राजस्थान हर क्षेत्र में उल्लेखनीय तरक्की कर रहा है। बैरवा शनिवार को गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी द्वारा एसडी बिहाणी कॉलेज खेल मैदान में आयोजित वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से बड़ी-बड़ी परियोजनाएं मूर्त रूप लेंगी, उससे आमजन का जीवन बदलेगा। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा है, जिसमें गंगानगर भी सम्मिलित है। गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि हमारी सरकार जनता के प्रति जवाबदेह सरकार है। उद्योग राज्यमंत्री केके बिश्नोई ने कहा कि । सरकार द्वारा चुनाव के समय जो संकल्प पत्र तैयार किया गया था, उसमें से 50 प्रतिशत घोषणाओं को पूरा कर लिया गया है।
गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी ने राजस्थान मंत्रिमंडल के मंत्रियों का स्वागत करने से पूर्व शुक्रवार को जयपुर दुखांतिका पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने गत एक वर्ष में जिस तेज गति से जो काम किये हैं, उतने काम पिछली सरकार पांच वर्ष में नहीं कर सकी। अकेले गंगानगर विधानसभा में एक हजार करोड़ रूपये के निर्माण व विकास कार्य प्रगतिरत हैं। चिकित्सा, शिक्षा, सौन्दर्यकरण, जल निकासी, बिजली, फिरोजपुर फीडर, मिनी सचिवालय सहित अनेक निर्माण व विकास के कार्य सम्मिलित हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड, चूरू विधायक हरलाल सहारण, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, श्री यादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, पूर्व विधायक रामप्रताप कासनिया आदि मौजूद थे।