26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल में पुलिस ने मारा छापा, आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई 2 लड़कियां

पुरानी आबादी थाना पुलिस ने बस स्टैण्ड के सामने वेलकम होटल में वेश्यावृति कराने के मामले में बुधवार शाम को होटल मैनेजर, दो युवतियां सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Google source verification
raid_in_hote.jpg

श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी थाना पुलिस ने बस स्टैण्ड के सामने वेलकम होटल में वेश्यावृति कराने के मामले में बुधवार शाम को होटल मैनेजर, दो युवतियां सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। चारों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस होटल में यह अवैध कार्य कराने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।

सीओ सिटी प्रशांत कौशिक ने बताया कि कई दिन से शहर में बस स्टैण्ड के सामने वेलकम होटल में वेश्यावृति कराए जाने की सूचनाएं मिल रही थी। इस पर बुधवार शाम को पुरानी आबादी थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह व पुलिस जाब्ते के होटल वेलकम को चेक किया। यहां होटल मैनेजर प्रवीण कुमार पुत्र पृथ्वीराज निवासी 62 एफ गजसिंहपुर, हरजिंद्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी साबु की मोड घमूडवाली तथा हरियाणा व पंजाब की दो युवतियों को वेश्यावृति में लिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया।

इस पर महिला थाने में इनके खिलाफ पीटा एक्ट की धारा 3,4,5 के तहत मामला दर्ज कर किया है। आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। सीओ ने बताया कि इस मामले में वेश्यावृति कराने का एक आरोपी फरार चल रहा है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस को मिल रही है होटलों की सूचनाएं
सीओ सिटी ने बताया कि शहर के होटलों में अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर के कई होटलों के बारे में पुलिस को ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं। जहां इस तरह के अवैध कार्य किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने ऐसे होटलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग