सीओ सिटी प्रशांत कौशिक ने बताया कि कई दिन से शहर में बस स्टैण्ड के सामने वेलकम होटल में वेश्यावृति कराए जाने की सूचनाएं मिल रही थी। इस पर बुधवार शाम को पुरानी आबादी थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह व पुलिस जाब्ते के होटल वेलकम को चेक किया। यहां होटल मैनेजर प्रवीण कुमार पुत्र पृथ्वीराज निवासी 62 एफ गजसिंहपुर, हरजिंद्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी साबु की मोड घमूडवाली तथा हरियाणा व पंजाब की दो युवतियों को वेश्यावृति में लिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया।
इस पर महिला थाने में इनके खिलाफ पीटा एक्ट की धारा 3,4,5 के तहत मामला दर्ज कर किया है। आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। सीओ ने बताया कि इस मामले में वेश्यावृति कराने का एक आरोपी फरार चल रहा है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस को मिल रही है होटलों की सूचनाएं
सीओ सिटी ने बताया कि शहर के होटलों में अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर के कई होटलों के बारे में पुलिस को ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं। जहां इस तरह के अवैध कार्य किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने ऐसे होटलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।