
फनल क्लाउड की फोटो: पत्रिका
Rajasthan News: श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर क्षेत्र के गांव में तूफानी बवंडर बना जिसका वीडियो देखकर लोग हैरान हो गए। गनीमत ये रही की बवंडर जमीन तक नहीं पहुंचा। दरअसल 23 आरबी संगराना में मंगलवार शाम को आसमान में एक प्राकृतिक घटना देखी गईं।
वेदर साइंस में इसे 'फनल क्लाउड' कहा जाता है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार आमतौर पर यह जमीन को नहीं छूता है लेकिन यदि यह जमीन पर उत्तर जाए बवंडर बन जाता है और भारी तबाही ला सकता है। गनीमत रही कि यह किसी इलाके में जमीन पर नहीं उतरा।
Updated on:
28 Aug 2025 08:59 am
Published on:
28 Aug 2025 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
