श्रीगंगानगर। चक 6 जेड ए के डंपिंग प्वाइंट पर कचरे से प्लास्टिक का कचरा अलग करने वाले थ्रेसर मशीन संयत्र को अब स्थापित किया जाएगा। यह सयंत्र अगले चार दिनों में लगने के आसार है। नगर परिषद प्रशासन ने करीब 23 लाख रुपए के बजट से इस सयंत्र को हनुमानगढ़ की ठेका कंपनी से तैयार करवाया गया है। नगर परिषद के अधिकारियों ने दावा किया कि इस थ्रेसर मशीन से करीब 35 टन कचरे का रोजाना निस्तारण किया जाएगा। इससे चक 6 जैड ए के पास डंपिंग प्वाइंट पर कचरे के ढेर से मुक्ति मिलेगी। नगर परिषद के एक्सईएन महावीर प्रसाद गोदारा ने बताया कि यह सयंत्र तैयार हो चुका है और इसे चक 6 जैड ए के डंपिंग प्वाइंट पर स्थापित किया जाएगा। इससे कचरे से प्लास्टिक कचरा अलग हो पाएगा। अगले सप्ताह इस मशीन को स्थापित करने की तैयारी चल रही है। इस प्लास्टिक कचरे को कबाडि़यों को बेचान किया जा सकेगा। इससे नगर परिषद को राजस्व भी मिलेगा।
चक 6 जेड ए के डंपिंग प्वाइंट पर कचरे का निस्तारण करने के लिए मशीन स्थापित करने की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो पाई है। हालांकि नगर परिषद प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। करीब पांच महीने पहले 11 सितम्बर 22 को कलक्ट्रेट परिसर में तत्कालीन जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग और विधायक राजकुमार गौड़ की मौजूदगी में नगर परिषद और संयुक्त संघर्ष समिति के बीच सहमति बनी थी। इसमें नगर परिषद प्रशासन ने हनुमानगढ़ नगर परिषद की तर्ज पर दो महीने के अंदर कचरा निस्तारण के लिए एक मशीन खरीद कर स्थापित करने का आश्वासन दिया था। लेकिन पांच महीने की समय अवधि समाप्त होने के बावजूद अभी तक मशीन स्थापित नहीं हो पाई है। ज्ञात रहे कि इस संघर्ष समिति ने डंपिंग प्वाइंट पर कचरे डालने पर रोक लगा दी थी और धरना लगाया था। इससे पूरे शहर में करीब एक सप्ताह तक कचरे का उठाव नहीं हो पाया।11 मई जिला प्रशासन की देखरेख में हुए इस समझौते की शर्तो के अनुसार चक 6 जेड ए में कचरा संग्रहण भूमि के स्थान पर जिले में अन्यत्र राजकीय भूमि कचरा संग्रहण के लिए चिन्हित करने एवं कचरा नहीं डालने के लिए 11 मई 2023 तक हर संभव प्रयास किए जाएंगे। लेकिन अभी तक जिला प्रशासन और नगर परिषद प्रशासन ने राजकीय भूमि का चयन तक नहीं किया है।