
sabha
रावलामंडी.
आईजीएनपी नहर के प्रथम चरण में चार में से दो ग्रुप में पानी देने की मांग को लेकर कांग्रेस के ब्लॉक घड़साना और अनूपगढ़ कमेटी ने मंगलवार को रावला तहसील का घेराव किया। कांग्रेस के द्वारा तहसील के गेट के सामने सभा कर पानी की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार चन्दन्नमल सेन को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए कि वक्ताओं ने कहा कि सरकार को किसानों की हाड़ी की फसल को पकाने के लिए 31 मार्च तक चार में से दो गु्रप में पानी देना चाहिए। डेम में पर्याप्त पानी होने के बावजूद सरकार इलाके के किसानों को पूरा पानी नहीं देना चाहती। वर्तमान रेगुलेशन के हिसाब से किसान के खेत में करीब एक माह के बाद पानी पहुंचेगा। जिससे किसान की फसल बर्बाद हो जाएगी।
हरे चारे की फसल भी खत्म
उन्होंने बताया कि पानी नहीं मिलने से खेतों में हरे चारे की फसल भी खत्म हो जाएगी। जिससे पशुओं पर भी भारी संकट आन पड़ेगा। उन्होंने बताया की आरजेडी नहर को रेगुलेशन से 8 घण्टे लेट छोड़ा गया व 8 घण्टे पहले बंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार के अधिकारी कहने में नही है वह किसानों को खत्म करना चाहते है। उन्होने मांग की है कि आरजेडी वितिरिका को घड़साना सिंचाई विभाग के अन्र्तगत किया जाऐ जिससे आरजेडी के किसानों को सुविधा मिल सके। उन्होने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि बीपीएल परिवारों की चिनी का वितिरण बंद कर दिया गया उसे तुरन्त शुरू किया जाऐ।
यूरिया कमी से बिगड़ते हालात
इलाके में यूरिया की कमी है। किसानों को पुरानी यूरिया दी जा रही है। जिससे किसानों को परेशानी हो रही है। तुरंत प्रभाव से यूरीया की कमी को दूर किया जाए। पुरानी यूरिया का वितरण बंद किया जाए। 25 फरवरी तक सभी मंडियों में सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू की जाए सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। इन्दौरा ने बताया कि 15 जनवरी तक चार में से दो ग्रुप में पानी देने की घोषणा नहीं की जाती तो 16 जनवरी को उपतहसील 365 हैड मंडी का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश कमेटी महासचिव कुलदीप इन्दैारा, ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष जाखड़, मुन्नवर खां, पूर्व सरपंच सरजीत बरोका, पूर्व सरपंच गंगाबिशन पुनिया, सुरेन्द्र नेहरा, पूर्व पंचायत समिति प्रधान हरीराम मेघवाल, बिटटु, जीवनराम,राम कुमार टाक, माटनराम नायक सहित सैंकड़ौ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Published on:
09 Jan 2018 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
