
मेहंदी के लिए डांटा तो लड़की ने कर दिया कुछ ऐसा कि सभी रह गए भौच्चके
जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हुई घटना
हनुमानगढ़.
मेहंदी लगाने के लिए डांटना छात्रा को इतना नागवार गुजरा कि पाठशाला से सीधे घर जाने की बजाय रेलवे स्टेशन पहुंच हाथों की नसें काटने का प्रयास किया। जीआरपी के जवानों ने उसे देखा तो ब्लेड छीन ली तथा उसे नजदीक स्थित रेलवे अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने बालिका से परिजनों के संबंध में जानकारी ली। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तथा बालिका को घर ले गए।इस संबंध में किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।
जीआरपी थाने के उप निरीक्षक मूल सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब ग्यारह बजे जंक्शन रेलवे स्टेशन पर १५ वर्षीय छात्रा ने ब्लेड से हाथ की नस काटने का प्रयास किया। उसे रेलवे पुलिस कर्मियों ने देख लिया। जवानों ने उसके हाथ से ब्लेड छीन ली। सही समय पर जवानों के वहां पहुंचने से छात्रा केवल मामूली खरोंच सी ही लगा सकी। उसे रेलवे अस्पताल ले जाकर मरहम पट्टी कराई गई।
एसआई मूल सिंह ने बताया कि छात्रा जंक्शन स्थित राजकीय विद्यालय में पढ़ती है। वह जब गुरुवार को विद्यालय गई तो उसे अध्यापिका ने हाथों पर मेहंदी लगाकर आने के लिए डांटा। उसे कहा कि अपने अभिभावकों को बुलाकर लाओ। छात्रा विद्यालय से घर की तरफ जा रही थी। मगर रास्ते में रेलवे स्टेशन के पास गुस्से में आकर नसें काटने का प्रयास किया।
मेहंदी लगाने के लिए डांटना छात्रा को इतना नागवार गुजरा कि पाठशाला से सीधे घर जाने की बजाय रेलवे स्टेशन पहुंच हाथों की नसें काटने का प्रयास किया। जीआरपी के जवानों ने उसे देखा तो ब्लेड छीन ली तथा उसे नजदीक स्थित रेलवे अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने बालिका से परिजनों के संबंध में जानकारी ली। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तथा बालिका को घर ले गए।इस संबंध में किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।
Updated on:
04 Oct 2018 10:12 pm
Published on:
04 Oct 2018 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
