अनूपगढ़. इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना महिलाओं तथा खासकर स्कूली छात्राओं के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं। मांग के अनुसार मोबाइल की पूर्ति नहीं होने के कारण महिलाएं बार-बार मोबाइल लेने के लिए पंचायत समिति के चक्कर लगाकर परेशान हो रही है। महिलाएं तथा उनके परिजन सुबह पंचायत समिति खुलने से पूर्व ही मोबाइल लेने के लिए आ जाते है। लेकिन मोबाइल लेने के लिए आने वाले लोगों में आधे से भी कम लोगों को मोबाइल मिल पा रहा है। आलम यह है कि मोबाइल नहीं मिलने के कारण बार-बार पंचायत समिति के चक्कर लगाकर परेशान हो चुकी छात्राओं एवं उनके परिजनों में भी रोष देखा जा रहा है। छात्रा या महिला के साथ परिवार परिवार के कई लोगों का तथा पात्र लोगों का संख्या से अधिक आ जाना भी व्यवथाओं को बिगाड़ रहा है। प्रतिदिन 200 से अधिक लोगों के बांटने का लक्ष्य भी मांग के अनुसार मोबाइल नहीं आने के कारण पूरा नहीं हो पा रहा हैं। 200 मोबाइल मुकाबले 100 से 130 मोबाइल का वितरण ही हो पा रहा हैं।
पढ़ाई भी हो रही खराब मोबाइल भी नहीं मिला
ग्राम पंचायत 2 पीजीएम-बी की छात्रा ने बताया कि 26 अगस्त को उसे मोबाइल लेने के लिए संदेश गया था,उसके बाद से वह लगातार मोबाइल लेने के लिए पंचायत समिति परिसर पहुंच रहें हैं। इस दौरान वह 6 बार पंचायत समिति आ चुकी है,लेकिन उन्हें मोबाइल आज तक नहीं मिला है,उनके परिजनों ने बताया कि मोबाइल लेने के लिए आने पर प्रतिदिन स्कूल से छुट्टी रखनी पड़ रही हैं। इसी प्रकार चार एलएम की तीन छात्राओं ने बताया कि बुधवार को उनका मोबाइल लेने का नम्बर था,लेकिन जब वह पंचायत समिति पहुंचे तो वहीं पहले से ही बहुत लोग मौजूद थे,उनसे फार्म तक जमा नहीं करवाया गया। रोज-रोज स्कूल से छुट्टी लेकर आएंगे तो कोर्स में पीछे रह जाएंगी।