scriptपट्टा बनाने की एवज में इस अधिकारी को रिश्वत लेना पड़ा महंगा, एसीबी ने किया गिरफ्तार | gram vikas adhikari arrested red-handed taking 3000 bribe | Patrika News
श्री गंगानगर

पट्टा बनाने की एवज में इस अधिकारी को रिश्वत लेना पड़ा महंगा, एसीबी ने किया गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार सुबह सादुलशहर क्षेत्र की ग्राम पंचायत पन्नीवाली के ग्राम विकास अधिकारी को पट्टा बनाने की एवज में तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

श्री गंगानगरJul 13, 2018 / 06:36 pm

vikas meel

acb trap

acb trap

-5 हजार रुपए में तय हुआ था सौदा

श्रीगंगानगर.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार सुबह सादुलशहर क्षेत्र की ग्राम पंचायत पन्नीवाली के ग्राम विकास अधिकारी को पट्टा बनाने की एवज में तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो ने मौके पर रिकार्ड जब्त कर लिया है।

शहर के इस सरकारी स्कूल में नहीं लगती घंटी, वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद ढिढारिया ने बताया कि 9 एलएलजी डूडियोंवाली ढाणी, ग्राम पंचायत पन्नीवाली सादुलशहर निवासी परिवादी सुरेंद्र कुमार ने शिकायत दी कि उसके पिता के नाम आवासीय पट्टे के पंजीयन के लिए 200 रुपए की रसीद कटाई थी।

चिकित्सकों की उठापटक से चरमाने लगी चिकित्सा व्यवस्था, कई पीएचसी में चिकित्सक के पद खाली

पन्नीवाली के ग्राम विकास अधिकारी सुखपाल सिंह ने पट्टा बनाने के लिए पांच हजार रुपए रिश्वत मांगी। शिकायत के बाद ब्यूरो अधिकारियों ने गुरुवार को मामले का सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान आरोपी सुखपाल सिंह ने पांच सौ रुपए की रिश्वत ली और शेष तीन हजार रुपए लेना तय हुआ।

बस व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, दो दर्जन यात्री घायल

शुक्रवार को परिवादी रिश्वत के तीन हजार रुपए लेकर पंचायत कार्यालय में आरोपी सुखपाल सिंह के पास गया। आरोपी ने रिश्वत की राशि लेकर शर्ट की जेब में रख ली। फिर राशि को जेब से निकालकर अपनी सीट के फटे हुए हिस्से में डाल दिया।

दूर की जेलों में बंद कैदियों के बयान वीसी से हो सकेंगे

इसी दौरान ब्यूरो की टीम ने छापा मारकर रिश्वत की राशि बरामद कर आरोपी ग्राम विकास अधिकारी सुखपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो टीम ने मौके से पट्टे की फाइल भी जब्त की है। जिसमें कहीं भी साइन नहीं है। ब्यूरो टीम जवाहरनगर (श्रीगंगानगर)में उसके घर पहुंची और जांच-पड़ताल की।

Home / Sri Ganganagar / पट्टा बनाने की एवज में इस अधिकारी को रिश्वत लेना पड़ा महंगा, एसीबी ने किया गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो