
अनूपगढ़. गांव 6 पी में मानव श्रृखंला बनाकर मतदान के लिए जागृत करते विद्यार्थी।
अनूपगढ़. विधानसभा आम चुनाव 2023 के अन्तर्गत आमजन को चुनाव के बारे में जागृत करने एवं चुनाव गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करने के लिए विधानसभा क्षेत्र में चलाए जा रहे विषेश स्वीप कार्यक्रम के तहत संतरगी सप्ताह के अंतिम दिन बुधवार को वोट वृक्ष एवं दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधानसभा स्वीप प्रभारी अमिता बिश्नोई ने बताया कि वोट वृक्ष कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा के समस्त राजकीय कार्यालय/विद्यालयों में किया गया। उपखण्ड़ कार्यालय घड़साना में वोट वृक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वीप प्रभारी विधानसभा अमिता बिश्नोई कि अध्यक्षता में कार्यालय के कार्मिकों द्वारा मैं मतदान करूंगा करवाउंगा के पेपर टैग के साथ वोट वृक्ष बनाकर आगामी विधानसभा चुनाव हेतु मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। वोट वृक्ष कार्यक्रम की थीम लाल रंग की एवं स्लोगन लालच पर होगी चोट, सोच समझ कर करेंगे वोट रखा गया। वहीं संध्या के समय विधानसभा के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दीपकों से मतदान तिथि 25 नवंबर कि आकृति बनाई गई। इसी क्रम में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गांव 6 पी में मानव श्रृंखला व वोट वृक्ष बनाया गया। गांव 6 पी के स्वीप प्रभारी राजाराम डाल ने बताया कि कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला व वोट वृक्ष बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान में मतदाताओं को मतदान के दिन 25 नवम्बर को मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए प्रेरित किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 6 पी में स्वीप प्रभारी राजाराम डाल ने उपस्थित सभी बच्चों को कहा कि वह अपने अपने घर, मोहल्ले,गांव में मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक करें।मानव श्रृंखला अभियान में स्वीप प्रभारी राजाराम डाल, पंचायत से पधारे जगदीश कुमार, अध्यापिका अनुराधा शर्मा, पूनम उपस्थित रहे।
Published on:
22 Nov 2023 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
