22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

मेहमान खिलाड़ी मेजबान पर भारी,ट्राफी तथा मेडल पाकर हर्षाए चेहरे

कस्बे की आदर्श कॉलोनी स्थित पुरु बाघला स्पोट्र्स एकेडमी में दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन किया गया। समापन के अवसर पर जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा, पंचायत समिति प्रधान राधादेवी डागला,व्यापार मंडल अध्यक्ष बूलचंद चुघ, संरक्षक मुकंद बाघला,पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहित छाबड़ा,अध्यक्ष एकेडमी मालाराम शर्मा,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोपाल डागला,जिला परिषद सदस्य किट्टू गिल मंचासीन थे।

Google source verification

-पुरु बाघला स्पोटर्स एकेडमी में पहली बैडमिंटन प्रतियोगिता
अनूपगढ़(श्रीगंगानगर). कस्बे की आदर्श कॉलोनी स्थित पुरु बाघला स्पोट्र्स एकेडमी में दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन किया गया। समापन के अवसर पर जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा, पंचायत समिति प्रधान राधादेवी डागला,व्यापार मंडल अध्यक्ष बूलचंद चुघ, संरक्षक मुकंद बाघला,पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहित छाबड़ा,अध्यक्ष एकेडमी मालाराम शर्मा,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोपाल डागला,जिला परिषद सदस्य किट्टू गिल मंचासीन थे। प्रतियोगिता के समापन समारोह की शुरुआत मां सरस्वती तथा मां भारती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर की गई। मंच संचालन करते हुए मांगी लाल जांगिड़ ने बताया कि एकेडमी के संरक्षक मुकंद लाल बाघला ने अपने पौत्र की स्मृति में इस एकेडमी का निर्माण करवाया था,महज चार माह बाद ही प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इसमें जिलेभर से 114 बच्चों ने भाग लिया।
—————————————
–आयोजकों को दी बधाई–

कार्यक्रम में समापन के अवसर पर वक्ताओं ने दो दिवसीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए मनोज बाघला, लक्की आहुजा,जानू चुघ,परमेश्वर,पुनीत बलाना सहित अन्य को बधाई देते हुए कहा कि कम समय में स्थानीय स्तर पर बच्चों में खेल की ललक पैदा की और एकेडमी निर्माण के बाद प्रतिभाओं को तराशने के लिए कोच की व्यवस्था कर प्रशिक्षण भी शुरू करवाया। वक्ताओं ने कहा कि समय समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए। अंपायर की भूमिका कौशल बजाज व विशी छाबड़ा ने निभाई।