28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हबीबा को यहां से भेजा जाएगा बांग्लादेश, संयुक्त पूछताछ पूरी

- बांग्लादेशी महिला को पूछताछ के बाद रावला थाने भेजा

2 min read
Google source verification
हबीबा को यहां से भेजा जाएगा बांग्लादेश, संयुक्त पूछताछ पूरी

हबीबा को यहां से भेजा जाएगा बांग्लादेश, संयुक्त पूछताछ पूरी

रावला (अनूपगढ़). रावला थाना इलाके में बॉर्डर एरिया के गांव 13 डीओएल में रविवार को पहुंची बांग्लादेशी महिला से विभिन्न एजेंसियां की श्रीगंगानगर में संयुक्त पूछताछ पूरी हो चुकी है। इस महिला को बांग्लादेश भेजा जाएगा।

हबीबा यहां गांव 13 डीओएल के एक युवक से सोशल मीडिया पर दोस्ती होने के बाद टूरिस्ट वीजा पर यहां आ गई थी। अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर इलाका होने पर यहां विदेशी नागरिकों के आने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। संयुक्त पूछताछ के बाद हबीबा को रावला थाने में भेज दिया गया है।


उल्लेखनीय है कि गांव 13 डीओएल में रोशन पुत्र हरबंस से मिलने एक बांग्लादेशी महिला उम हबीबा आई है। पुलिस दोनों को थाने ले आई थी। इसके बाद पुलिस व खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों को सूचित किया गया। थाने में पुलिस ने उम हबीबा से पूछताछ की थी।

बताया जा रहा है कि रोशन से हबीबा की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। वह वीजा लेकर उससे मिलने यहां आ गई। दो दिन रोशन के घर पर रहने के बाद किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना रावला पुलिस को दी थी। करीब छह माह पहले सोशल मीडिया पर जानकारी हुई और हबीबा व रोशन में दोस्ती हो गई और वह तीन सितंबर को बीकानेर आ गई।

जिसको रोशन अपने घर ले आया था। महिला के पास टूरिस्ट वीजा व अन्य कागजात मिले थे। हबीबा ने रोशन के परिजनों को स्पष्ट कर दिया था कि उसकी बांग्लादेश में काफी बदनामी हो चुकी है, इसलिए वह अब वापस नहीं जाना चाहती है। उसके पास टूरिस्ट वीजा है और वह भारत में ही रहना चाहती है।

जबकि युवक के परिजनों ने पुलिस से उसको वापस भिजवाने की मांग की। हबीबा से विभिन्न एजेंसियों की दो दिन चली संयुक्त पूछताछ में कई जानकारियां मिली है। इसके बाद महिला को वापस रावला थाने भेज दिया गया है। जिसको बांग्लादेश भिजवाया जाएगा।


इनका कहना है
- बांग्लादेशी महिला से विभिन्न एजेंसियों की ओर से गहन पूछताछ की गई है। अभी एजेंसियों की ओर से खुफिया रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। महिला को वापस भेजा जाएगा।
- राजेन्द्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अनूपगढ़

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग