Video:बेकाबू कंटेनर ने लिया कई वाहनों को चपेट में, हाईवे पर 20 मिनट जाम
कस्बे में चित्तौडग़ढ़-भीलवाड़ा हाईवे पर एक बेकाबू कंटेनर ने तीन चौपहिया व तीन दुपहिया वाहन को अपनी चपेट में लेने के बाद फुटपाथ पर खड़ी सब्जी, पानी पताशे के ठेलों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वहां थड़ी पर चाय बना रहा युवक घायल हो गया।एक साथ तीन वाहन भिडऩे के बाद हाईवे पर करीब 20 मिनट तक जाम लग गया।